Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन सरकार के मंत्री रामदास सोरेन की बड़ी घोषणा, सरकारी शिक्षकों की होगी बंपर बहाली
Hemant Soren Gift: झारखंड के सरायकेला के दावना मेले में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि राज्य की कला और संस्कृति हमारे पूर्वजों की देन है. इस बचाए रखने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि राज्य में 10 हजार जनजाति शिक्षकों की बहाली होगी. नियुक्ति प्रक्रिया शुरू हो गयी है.
By Guru Swarup Mishra | February 20, 2025 4:50 AM
Hemant Soren Gift: राजनगर (सरायकेला खरसावां)-झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि कला व संस्कृति हमारे पूर्वजों की देन है, इसे बचाकर रखना होगा. कला-संस्कृति हमारी जीवनशैली को एकसूत्र में बांधती है. हमें एकजुट रखती है. ये बातें सरायकेला प्रखंड के छोटादावना गांव में आदिवासी जनकल्याण समिति की ओर से दावना मेला में बतौर मुख्य अतिथि ने कहीं. उन्होंने कहा कि शहीद बाबा तिलका मांझी, सिदो-कान्हू, चांद-भैरव, फूलो-झानो व बिरसा मुंडा के नेतृत्व में लड़ी गयी लड़ायी का परिणाम है कि आदिवासियों के लिए एसपीटी व सीएनटी एक्ट बना. मंत्री ने कहा कि राज्य में 10 हजार जनजाति शिक्षकों की बहाली होगी. इसके लिए विभाग को निर्देश दिया गया है. शिक्षक नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है.
सरकार बना रही आदिवासी वाद्ययंत्र देने की योजना-रामदास सोरेन
झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने कहा कि दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नेतृत्व में झारखंड अलग राज्य की लड़ाई लड़ी गयी. 15 नवंबर 2000 को अलग झारखंड राज्य बना. कुछ राजनीतिक दलों ने आदिवासियों के सुरक्षा कवच सीएनटी-एसपीटी एक्ट से छेड़छाड़ करने का प्रयास किया. उन्हें चुनाव में जनता ने जवाब दे दिया. झारखंडी संस्कृति को बचाने के लिए राज्य सरकार आदिवासी वाद्ययंत्र देने की योजना बना रही है.
आदिवासी समाज है एकजुट-जोबा माझी
सांसद जोबा माझी ने कहा कि मेला की भीड़ देखने से प्रतीत होता है कि समाज एकजुट है. यही एकजुटता बनाये रखना है. सरकार विकास के कार्य में लगी है.मेला में ओडिशा, बस्टमसाई व सोसोघुटू गांव के आदिवासियों ने नाहा: गाड़ी नृत्य प्रस्तुत किया. मौके पर कृष्णा बास्के, गणेश महाली, भुगलू उर्फ डब्बा सोरेन, बिशु हेम्ब्रम, भक्तू मार्डी, संजय केराई आदि मौजूद थे.