सरायकेला. खरसावां के असुरा गांव में मंगलवार को ठनका की चपेट में आकर तीन महिलाएं झुलस गयीं. तीनों महिलाएं खेत से काम कर घर लौट रहीं थी, उसी क्रम में घटना हुई. घायलों में रायमुनी महतो(50), शुरू महतो (50) व सिदेश्वरी महतो (50) शामिल हैं. घटना के बाद तीनों को सरायकेला सदर अस्पताल लाया गया, जहां डॉ चंदन कुमार की देख-रेख में इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि तीनों महिलाएं खेत में काम कर रही थीं. बारिश के आसार देख तीनों खेत से घर आने लगीं. जैसे ही खुले मैदान के पास पहुंचीं, तो अचानक ठनका की चपेट में आकर झुलस गयीं. इसके बाद आनन-फानन में ग्रामीणों ने तीनों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे. डॉक्टरों के अनुसार, तीनों की स्थिति खतरे से बाहर है.
संबंधित खबर
और खबरें