Seraikela Kharsawan News : अधूरे पीएम आवास को शीघ्र पूरा करें लाभुक
सरायकेला. डीसी ने जिला समन्वय समिति की बैठक में पदाधिकारियों को दिये निर्देश
By ATUL PATHAK | July 22, 2025 11:35 PM
सरायकेला. समाहरणालय सभागार में उपायुक्त नितिश कुमार सिंह की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक हुई. बैठक में विभिन्न विभागों की ओर से संचालित योजनाओं की कार्य प्रगति की जानकारी ली. ससमय कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. डीसी ने सभी बीडीओ को निर्देश दिया कि वे प्रखंड स्तरीय समन्वय समिति की बैठक नियमित रूप से करें. डीसी ने आपूर्ति विभाग की समीक्षा करते हुए सभी पात्र लाभुकों का इ-केवाइसी कराते हुए अपात्र नामों को विलोपित करने, समयबद्ध राशन वितरण सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. धान बिक्री करने वाले किसानों के द्वितीय किस्त का भुगतान करने को कहा. उद्योग विभाग की बैठक में अधिक से अधिक लोगों को ऋण योजनाओं का लाभ देने को कहा. कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए लंबित केवाइसी मामलों के शीघ्र निष्पादन, सभी योग्य किसानों को बीज वितरण व केसीसी कवरेज शत-प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
आंगनबाड़ी केंद्र में पेयजल एवं शौचालय की व्यवस्था सुदृढ़ करें
डीसी ने स्कूल व आंगनबाड़ी केंद्रों में पेयजल, शौचालय, विद्युत आपूर्ति की उपलब्धता सुनिश्चित करने, जर्जर भवनों के मरम्मत के लिए सूची उपलब्ध कराने सहित अन्य निर्देश दिये.
स्वास्थ्य केंद्र में रोस्टरवार चिकित्सकों व कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करें:
डीसी ने सभी स्वास्थ्य केंद्रों में रोस्टरवार चिकित्सकों व कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने, पंचायत स्तर पर स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन करने, टीबी मरीजों के लिए बास्केट की उपलब्धता सुनिश्चित करने, आइडीए एमडीए अभियान के लिए एक्शन प्लान तैयार करने का निर्देश दिया.
शहरी क्षेत्र में समयबद्ध कचरा का उठाव सुनिश्चित करें
अस्पतालों में 24×7 चिकित्सक रहें
डीडीसी रीना हांसदा ने मंगलवार को कुचाई में स्कूल, आंगनबाड़ी, अस्पताल, मनरेगा व आवास योजनाओं का निरीक्षण किया. डीडीसी ने कल्याण विभाग के ग्रामीण मेसो अस्पताल, आवासीय आश्रम विद्यालय व कस्तूरबा विद्यालय, कोपलांग में आंगनबाड़ी केंद्र समेत डिबारडीह में आवास योजना व मरांगहातु में मनरेगा से संचालित आम बागवानी योजनाओं का निरीक्षण किया. मनरेगा व आवास से संबंधित लंबित योजनाओं को ससमय पूर्ण करने का निर्देश दिया. ग्रामीण मेसो अस्पताल के संचालक सनमत संस्थान के प्रतिनिधियों को अस्पताल का बेहतर तरीके से संचालित करने का निर्देश दिया. मरीजों को बेहतर उपचार के साथ आवश्यक दवा मिले, यह सुनिश्चित करने को कहा. साथ ही अस्पताल में 24 घंटे चिकित्सकों की उपस्थिति सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया. कल्याण विभाग के आश्रम विद्यालय व कस्तूरबा की छात्राओं से सीधा संवाद करते हुए पठन-पाठन पर ध्यान देने को कहा. छात्राओं ने क्लास रूम की समस्या से भी अवगत कराया. इस दौरान बीडीओ साधु चरण देवगम समेत सभी विभागों के अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है