इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता में खरसावां के कार्तिक का कमाल, नेत्रहीनों के लिए बनाया स्मार्ट कैप

Inspire Award Competition : अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला विद्यालय रांची परिसर स्थित मल्टीपरपस हॉल में आज शुक्रवार को इंस्पायर अवार्ड मानक के तहत राज्य स्तरीय प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन किया गया. जिले के कुल चयनित तीन प्रतिभागियों में शामिल कार्तिक प्रधान ने "कैप फॉर ब्लाइंड पीपल" एक नवाचारी सोच पर अपना मॉडल प्रस्तुत किया.

By Dipali Kumari | May 16, 2025 3:11 PM
an image

खरसावां, शचींद्र कुमार दाश : अमर शहीद ठाकुर विश्वनाथ शाहदेव जिला विद्यालय रांची परिसर स्थित मल्टीपरपस हॉल में आज शुक्रवार को इंस्पायर अवार्ड मानक के तहत राज्य स्तरीय प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में उत्क्रमित उच्च विद्यालय कृष्णापुर के कार्तिक प्रधान ने सरायकेला-खरसावां जिले का प्रतिनिधित्व किया.

“कैप फॉर ब्लाइंड पीपल” पर कार्तिक ने बनाया मॉडल

यह प्रतियोगिता विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग भारत सरकार की स्वायत्त राष्ट्रीय नव प्रवर्तन संस्था की नवाचार व शोध को प्रोत्साहित करने की एक अग्रणी पहल है. इसमें जिला स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को अपने मॉडल के निर्माण के लिए 10,000 रुपए की सहायता राशि भी प्रदान की गयी है. जिले के कुल चयनित तीन प्रतिभागियों में शामिल कार्तिक प्रधान ने “कैप फॉर ब्लाइंड पीपल” एक नवाचारी सोच पर अपना मॉडल प्रस्तुत किया. इस कैप में लगा अल्ट्रासोनिक सेंसर बाधाओं को डिटेक्ट कर ध्वनि तरंगों के माध्यम से नेत्रहीन व्यक्तियों को मदद पहुंचाता है. कार्तिक के इस प्रदर्शन की खूब वाहवाही हुई.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

राष्ट्रपति भवन में प्रतिभा दिखाने का मिलेगा मौका

राज्य स्तर पर चयनित इन विद्यार्थियों को राष्ट्रपति भवन में अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक अवसर मिलेगा. कार्तिक ने अपनी सफलता का श्रेय विद्यालय की विज्ञान शिक्षिका नूतन रानी को दिया है. उसकी इस कामयाबी से पूरा विद्यालय परिवार गौरवान्वित महसूस कर रहा है. मालूम हो 12 दिसंबर 2024 से 14 दिसंबर 2024 तक ऑनलाइन जिला स्तरीय प्रदर्शनी सह प्रोजेक्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें जिला स्तर पर चयनित विद्यार्थी ही इसमें शामिल हुए.

इसे भी पढ़ें

Maiya Samman Yojana: लाभुकों के लिए बड़ी खुशखबरी, 1-2 दिनों में खटाखट आयेंगे 5000 रुपए! तैयारी लगभग पूरी

Jharkhand Weather: भयंकर गर्मी से मिलेगी राहत, रांची समेत 20 जिलों में बारिश की संभावना, 21 मई तक मौसम रहेगा सुहाना

Lightning strike in Saranda: सारंडा में वज्रपात का कहर, नक्सल ऑपरेशन के दौरान एक जवान शहीद, 3 घायल

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version