Seraikela Kharsawan News : एमडीएम में बच्चों को मुढ़ी खिलाने पर एचएम को शोकॉज

डीइओ ने की कार्रवाई, एमएच का अगले आदेश तक वेतन रोका

By ATUL PATHAK | July 5, 2025 11:07 PM
an image

सरायकेला. जिला शिक्षा पदाधिकारी(डीइओ) कैलाश मिश्रा ने केवीपीएसडीएसएस मुख्यमंत्री उत्कृष्ट बालिका उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापक से स्पष्टीकरण मांगा है. एचएम द्वारा बच्चों को मध्याह्न भोजन में मुढ़ी खिलाने पर डीइओ ने स्पष्टीकरण जारी किया है. स्पष्टीकरण में डीइओ ने प्रधानाध्यापक का वेतन अगले आदेश तक स्थगित करते हुए 24 घंटा के अंदर जवाब देने का निर्देश दिया है. साथ ही मध्याह्न भोजन में अनियमितता बरतने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करने की बात कही है. पत्र में कहा गया कि विश्वसनीय सूत्रों द्वारा डीइओ को सूचना मिली कि उक्त विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को मध्याह्न भोजन में मुढ़ी खिलाया गया है. जो विभाग द्वारा निर्धारित मेनू का उल्लंघन है. साथ ही यह घोर अनियमितता को भी प्रदर्शित करता है. इस संबंध में डीइओ ने उक्त प्रधानाध्यापक को 24 घंटे के अंदर अधो हस्ताक्षरी कार्यालय में सशरीर उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण देने का निर्देश दिया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version