Jagannath Rath Yatra 2020 : कोरोना संक्रमण के कारण सादगी से निकली महाप्रभु जगन्नाथ की घोष यात्रा, कंधे के सहारे पहुंचे गुंडिचा मंदिर

Jagannath Rath Yatra 2020 : सरायकेला- खरसावां जिला अंतर्गत खरसावां और हरिभंजा में मंगलवार (23 जून, 2020) को महाप्रभु जगन्नाथ की घोष यात्रा सादगी के साथ निकाली गयी. दोनों ही मंदिरों में पूजा- अर्चना कर सभी रश्मों को निभाया गया. प्रभु जगन्नाथ, भाई बलभद्र और देवी सुभद्रा को पुरोहितों ने इस वर्ष रथ के बदले कंधे पर लेकर गुंडिचा मंदिर तक पहुंचाये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 23, 2020 7:50 PM
an image

Jagannath Rath Yatra 2020 : खरसावां (शचीन्द्र कुमार दाश) : सरायकेला- खरसावां जिला अंतर्गत खरसावां और हरिभंजा में मंगलवार (23 जून, 2020) को महाप्रभु जगन्नाथ की घोष यात्रा सादगी के साथ निकाली गयी. दोनों ही मंदिरों में पूजा- अर्चना कर सभी रश्मों को निभाया गया. प्रभु जगन्नाथ, भाई बलभद्र और देवी सुभद्रा को पुरोहितों ने इस वर्ष रथ के बदले कंधे पर लेकर गुंडिचा मंदिर तक पहुंचाये.

खरसावां में भगवान जगन्नाथ अपने बड़े भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के विग्रहों को रथ पर सवार कर गुंडिचा मंदिर पहुंचाने के बजाये पुरोहित खुद तीनों विग्रहों को कंधे में लेकर गुंडिचा मंदिर तक पहुंचाये. कोविड-19 को लेकर सरकार की और से जारी निर्देशों का पालन करते हुए इस वर्ष रथ नही निकला. इससे पूर्व खरसावां के जगन्नाथ मंदिर के पुजारियों ने राजवाड़ी परिसर स्थित मंदिर में पूजा- अर्चना की.

खरसवां में परंपरा के अनुसार, खरसावां राजघराने के राजकुमार गोपाल नारायण सिंहदेव ने सड़क पर चंदन छिड़क कर और झाडू लगा छेरा पोंहरा की रश्म को निभाया.

इसी तरह हरिभंजा गांव में गांव के जमीनदार विद्या विनोद सिंहदेव ने चंदन छिड़क कर और झाडू लगा कर छेरा पोंहरा की रश्म को निभाया. मान्यता है कि छेरा पोंहरा के बाद ही रथ यात्रा निकलती है. इस दौरान भक्तों की संख्या भी नगण्य थी. मंदिर के पुजारी और आयोजन समिति के कुछ सदस्यों ने सभी रश्म को पूरा किया. पुजारी से लेकर सभी भक्त फेस मास्क लगाये हुए थे.

केंद्रीय मंत्री सह स्थानीय सांसद अर्जुन मुंडा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खरसावां में भगवान जगन्नाथ का दर्शन किया. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से खरसावां विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं एवं प्रबुद्धजनों से बात की. श्री मुंडा हर वर्ष खरसावां में रथयात्रा के दौरान स्वयं रथ खींचते हैं, लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण की महामारी के कारण वह शामिल नहीं हो पाये.

केंद्रीय मंत्री ने महाप्रभु जगन्नाथ से वैश्विक महामारी पर जल्द काबू पाने की प्रार्थना की. उन्होंने कहा कि मुझे इस बार अच्छी बारिश की उम्मीद है. किसानों का फसल अच्छा होगा और सही में लक्ष्मी उनके घर आयेगी. आज देश में कोरोना के साथ- साथ भूकंप, टिड्डी एवं तूफान का भी असर पड़ा है.

उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि अगले वर्ष फिर से भगवान जगन्नाथ का रथ खींच कर उन्हें मौसी बाड़ी पहुंचाएंगे. इस इस कार्यक्रम में मुख्य रूप जिलाध्यक्ष उदय सिंहदेव, विजय महतो, अशोक महतो, सुधीर मंडल, दिलीप कुमार, ईश्वर महतो, राजेंद्र प्रधान, सुमंत चंद्र मोहंती, त्रिदीप सिंहदेव, राजाराम सत्पथी, उपस्थित थे.

खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने रथ यात्रा पर खरसवां और हरिभंजा स्थित गुंडिचा मंदिर में भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और देवी सुभद्रा के दर्शन किये. इस दौरान उन्होंने पूजा- अर्चना कर क्षेत्र की खुशहाली की दुआ मांगी. गागराई ने कहा कि भगवान जगन्नाथ की कृपा से निश्चित रूप से कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से हम बाहर निकलेंगे. मौके पर मुख्य रूप से भवेश मिश्रा, रोनी नायक, मांगीलाल महतो, अनूप सिंहदेव, रामगोविंद मिश्रा, रंजीत षाड़ंगी, राजेश दल बेहरा आदि मौजूद थे.

Posted By : Samir ranjan.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version