Jharkhand Crime: घर में घुस कर पति-पत्नी की हत्या, भाग कर बेटे ने बचायी अपनी जान

Jharkhand Crime: झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले के कुचाई थाना क्षेत्र में घर में घुस कर पति-पत्नी की हत्या कर दी गयी है. इस दौरान बेटे ने भाग कर अपनी जान बचायी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

By Guru Swarup Mishra | September 14, 2024 4:16 PM
an image

Jharkhand Crime: सरायकेला-सरायकेला, शचिंद्र कुमार दाश-खरसावां जिले के कुचाई थाना क्षेत्र के बिजार गांव में चार-पांच की संख्या में आए अपराधियों ने घर में घुस कर पति-पत्नी की हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के वक्त बेटे ने घर से भाग कर किसी तरह अपनी जान बचायी. खबर मिलते ही पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. जिला मुख्यालय सरायकेला से करीब 40 किमी दूर अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है.

अपने परिवार के साथ बैठा हुआ था सोमा सिंह मुंडा

बिजार गांव का सोमा सिंह मुंडा (46 वर्ष) शुक्रवार की देर शाम अपने घर पर अपनी पत्नी सेजाड़ी देवी (45 वर्ष) और छोटे बेटे सानिका मुंडा (14 वर्ष) के साथ बैठा हुआ था. इस दौरान चार-पांच की संख्या में अपराधी वहां पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने घर के बाहर जल रही लाइट को मार कर तोड़ दिया. इसके बाद घर के अंदर घुस गए. तभी सोमा सिंह मुंडा तथा उसकी पत्नी सेजाड़ी देवी ने हमलावरों से बात करने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी.

छोटे बेटे ने भाग कर बचायी अपनी जान

अपराधियों ने सीधे सोमा सिंह मुंडा की गोली मार कर हत्या कर दी. इसके बाद सोमा सिंह मुंडा की पत्नी सेजाड़ी देवी पर फायरिंग करने का प्रयास किया, परंतु गोली नहीं चली तो हमलावरों ने डंडे वार कर उसकी हत्या कर दी. इस दौरान सोमा सिंह मुंडा का छोटा बेटा सानिका मुंडा किसी तरह वहां से भागा और गांव के एक व्यक्ति के घर में शरण लेकर अपनी जान बचायी.

Also Read: झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले जमशेदपुर में ऐतिहासिक होगी पीएम मोदी की जनसभा, ऐसी है भाजपा की तैयारी

Also Read: Deoghar Vande Bharat: क्या है देवघर-वाराणसी वंदे भारत ट्रेन की टाइमिंग, कब होगा परिचालन, देखें डिटेल्स

Also Read: PM Modi Road Show: जमशेदपुर में बिष्टुपुर मेन रोड से गोपाल मैदान तक रोड शो करेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version