Jharkhand Election 2024: विरोधियों पर बरसे सीएम हेमंत सोरेन, झामुमो को बताया चीन की दीवार

Jharkhand Election 2024: मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा के स्टार प्रचारक हेमंत सोरेन बुधवार को सरायकेला में विपक्ष पर जमकर बरसे. उन्होंने रोटी, बेटी और माटी की बात करनेवालों पर आरोप लगाया कि उन्होंने साजिश कर उन्हें जेल भेजा.

By Guru Swarup Mishra | November 6, 2024 4:42 PM
an image

Jharkhand Election 2024: सरायकेला-झारखंड के सीएम और झामुमो के स्टार प्रचारक हेमंत सोरेन ने बुधवार को सरायकेला में पार्टी प्रत्याशी गणेश महली के पक्ष में चुनावी सभा की. उन्होंने कहा कि आदिवासी-मूलवासियों के अधिकार के लिए वे संघर्ष कर रहे हैं. इनके लिए उन्होंने कई कार्य किए हैं. इसलिए वे आज आशीर्वाद मांगने आए हैं. विरोधियों ने साजिश कर उन्हें जेल में डाल दिया. उनका उद्देश्य हेमंत सोरेन सरकार को गिराना था और झामुमो को खत्म करना था, लेकिन उन्हें पता नहीं है कि जेएमएम इस राज्य की चीन की दीवार है. कोई इसको लांघ कर नहीं जा सकता, जो इस दीवार पर चढ़ेगा वो खत्म हो जाएगा.

विपक्ष पर हेमंत सोरेन ने साधा निशाना


झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग मां और बेटियों की बात करते हैं. गुजरात और पंजाब के मामले इनके असली चेहरे उजागर करते हैं. ये ऐसे ही लोगों के साथ हैं, जो महिलाओं से दुष्कर्म और छेड़छाड़ के आरोप में जेल में बंद है. चुनाव के वक्त ये इनका इस्तेमाल करते हैं.

रोटी की बात करनेवालों के शासन में लोग भूख से मरे-हेमंत सोरेन


हेमंत सोरेन ने कहा कि आज ये रोटी की बात करते हैं. यहां डबल इंजन की सरकार में लोग भात-भात कर भूख से मर गए, लेकिन आपकी सरकार ने कोरोना जैसी महामारी देखी, लेकिन किसी की मौत भूख से नहीं हुई.

खनन के नाम पर नहीं होगा विस्थापन


हेमंत सोरेन ने कहा कि माटी की बात करनेवालों ने खनन और डैम निर्माण के नाम पर लोगों को विस्थापित किया. यहां कारखाना और माइनिंग इनके मित्रों का है. आज सबसे अधिक जमीन आदिवासियों का है. इस जमीन को कब्जा करने के लिए ये लोग नयी-नयी नीति बनाते हैं. पहली बार उनलोगों ने उन्हें टक्कर दी है. खनन के नाम पर विस्थापन नहीं होगा. उद्योग लगने से पहले तय होगा रोजगार और मुआवजा. इसके बाद बात आगे बढ़ेंगी. उद्योगों में 75 प्रतिशत स्थानीय होंगे.

झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 की ताजा खबरें यहां पढ़ें

Also Read: मंडल मुर्मू का सिर काटने वाले को 50 लाख देने का चैट वायरल, चंपाई बोले- यह राजनीति का निम्नतम स्तर

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version