Jharkhand News: सरायकेला में जंगली हाथी ने युवक को पटक कर मार डाला, वन विभाग पर आक्रोशित हुए ग्रामीण

Jharkhand News: सरायकेला खरसावां में हाथियों के झुंड ने एक बार फिर आतंक मचा रखा है. गुरुवार सुबह एक जंगली हाथी ने युवक को कुचलकर मार डाला. जिसके बाद से ग्रामीणों में वन विभाग के प्रति भारी आक्रोश लदेखा जा रहा है.

By Sameer Oraon | October 17, 2024 9:46 AM
an image

Jharkhand News, सरायकेला, हिमांशु गोप (चांडिल): सरायकेला-खरसावां जिला के चांडिल थाना अंतर्गत सुकसारी गांव में गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे झुंड से बिछड़ा एक जंगली हाथी ने युवक को पटक कर मार डाला. युवक की पहचान चांडिल के कंगलाटांड़ निवासी श्यामल मुर्मू (34 वर्ष) के रूप में हुई है. जानकारी के अनुसार गांव में हाथी आने पर श्यामल मुर्मू ग्रामीणों के साथ हाथी को भगा रहा था तभी झुंड से बिछड़ा हाथी ने श्यामल मुर्मू को अपनी चपेट में लेकर कुचलकर मार डाला.

वन विभाग के प्रति ग्रामीणों में भारी आक्रोश

घटना के बाद वन विभाग के प्रति ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा गया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही चांडिल थाना की पुलिस व वन विभाग की टीम सुकसारी गांव पहुंची. इसके बाद मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर चांडिल अनुमंडल अस्पताल ले आयी. अनुमंडल अस्पताल पर मौजूद ग्रामीणों ने वन विभाग के प्रति अपनी नाराजगी देखी गई. ग्रामीणों ने कहा कि विगत कई महीनों से इस क्षेत्र में जंगली हाथियों का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. लेकिन इसे रोकने में वन विभाग नाकाम साबित हुई है.

Also Read: हटिया से लगातार चौथी बार कोई नहीं बन पाया विधायक, ये लोग 3-3 बार जीते

ग्रामीणों ने वन वन विभाग पर लगाया गंभीर आरोप

ग्रामीणों ने कहा कि जब भी वन विभाग को ‘हाथी भगाव दस्ता’ के साथ हाथी भगाने की मांग की जाती है तो वह सिर्फ खानापूर्ति करती है. जब उनसे हाथी को भगाने के लिए जब टॉर्च, पटाखे, मोबिल आदि की सुविधाओं की डिमांड करती है तो वह टॉर्च, पटाखे, मोबिल खत्म होने की बात कहकर लौटा देती है.

भाजपा नेता पप्पू वर्मा बोले- वन विभाग पर दर्ज हो गैर इरादतन हत्या का मामला

हादसे की सूचना मिलने पर भाजपा नेता पप्पू वर्मा चांडिल अनुमंडल अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली. इस दौरान भाजपा नेता पप्पू वर्मा ने कहा कि विगत कई महीनों से ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र में जंगली हाथियों का प्रकोप काफी बढ़ गया है और वन विभाग सिर्फ मूकदर्शक बनी हुई है. आज हाथी ने एक युवक की जान ले ली और वन विभाग मुआवजा बांटने चली आई. वन विभाग के प्रति गैर इरादातन हत्या का मामला दर्ज होना चाहिए. 4 साल से ग्रामीण वॉच टावर लगाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन वन विभाग की नींद नहीं खुल रही है. जिस कारण गांव के लोग अपनी जान गंवा रहे हैं.

Also Read: Jharkhand News: शौच के लिए घर से निकले दुकानदार को जंगली हाथियों ने मार डाला

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version