Jharkhand Politics: सीएम हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन पर बीजेपी नेता अमर बाउरी ने कसा तंज, चंपाई ने कही ये बात

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा बांग्लादेशी घुसपैठिये धीरे-धीरे संताल परगाना में हमारे हक को छीनने का काम कर रहा है. बांग्लादेशी हमारे गांव घरों में फेरी कर माता बहनों को अपने जाल में फंसा कर उनका जमीन घर द्वार छीनने का काम कर रहे हैं.

By Kunal Kishore | October 4, 2024 8:57 PM
feature

Jharkhand Politics, शचींद्र दाश/हिमांशु गोप : चांडिल के भालूककोचा में बीजेपी का जिला स्तरीय मिलन समारोह का आयोजन किया गया. इस दौरान सभा को संबोधित करते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि बहरूपिया ठग बनकर झारखंड को लूटने का काम बंटी-बबली कर रही है. बंटी-बबली हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन राज्य के जनता को थमने का काम कर रही है. बाउरी ने कहा कि सरकार जो वायदा किया था, जिस वादा से सरकार बनी थी वह एक भी वादा सरकार ने 5 साल में पूरा नहीं किया. ना झारखंड के युवाओं को पांच लाख मिला और नहीं युवाओं को रोजगार देने का काम वर्तमान झामुमो गठबंधन सरकार ने की.

हेमंत कब लेंगे राजनीति से सन्यास : बाउरी

उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने कहा था गुरु जी का बेटा हूं यदि रोजगार नहीं दे पाया तो राजनीति से संन्यास लूंगा. राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कब संन्यास लेंगे. हेमंत सोरेन को सीएम का कुर्सी का लत लग गई है. जो चंपाई सोरेन जैसे राज्य के मुख्यमंत्री को पांच महीना तक चलने नहीं दिया और कुर्सी के लालच में उनको हटा दिया गया. उन्होंने कहा कि बीते दिनों सीजीएल की परीक्षा ली गई.

इंटरनेट बंद कर बेची गई है नौकरी

परीक्षा को कदाचार मुक्त करने को लेकर पूरे राज्य में दो दिन तक इंटरनेट सेवा बंद रखी गई. इंटरनेट सेवा बंद रखकर नौकरी को बेचने का काम राज्य सरकार ने किया है. राज्य सरकार ने 27-27 लाख रुपए में नौकरी को बेच दिया है. उन्होंने कहा कि उत्पाद सिपाही बहाली भादो माह के उमश भरी गर्मी में बच्चों को दौड़वाया गया. जिसे कई बच्चों का आकस्मिक मौत हो गई. बच्चे वर्दी की जगह कफन पहनकर घर लौटे. सरकार को मृतक के परिवार को नौकरी व 50 लख रुपए का मुआवजा देनी चाहिए.

पति-पत्नी मिलकर जनता को ठग रहे हैं : बाउरी

पूरे राज्य को पति-पत्नी बंटी-बबली बनकर झारखंड के लोगों को ठगने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि झारखंड की जनता आने वाले समय में बंटी और बबली को इसका जवाब देगी. बाउरी ने कहा आज की ये एतिहासिक करीब 15 हजार की भीड़ ईचागढ़ में बदलाव चाहती है. हमारी सरकार बनी तो माता, बहन, युवा, बेरोजगारों को सम्मान देने का काम करेंगे. झारखंड को भारतीय जनता पार्टी ने बनाया है और झारखंड को भारतीय जनता पार्टी ही सवारेगी.

बांग्लादेशी धीरे धीरे संताल परगना में हमारे हक अधिकार को छीनने का काम कर रही है

नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा बांग्लादेशी घुसपैठिये धीरे-धीरे संताल परगाना में हमारे हक को छीनने का काम कर रही है. बांग्लादेशी हमारे गांव घरों में फेरी कर माता बहनों को अपने जाल में फंसा कर उनका जमीन घर द्वार छीनने का काम कर रही है. वर्तमान झामुमो गठबंधन की सरकार बांग्लादेशी को संरक्षण देने का काम कर रही है. झारखंड के आदिवासी मूलवासी खतरे में है. इस झामुमो गठबंधन सरकार को भगाना होगा. बीजेपी की सरकार बनी तो एक-एक बांग्लादेशी को चुन-चुन कर खदेड़ने का काम करेंगे.

झारखंड आंदोलकारीयों पर कांग्रेस पार्टी ने गोली चलावाने का किया था काम: चंपाई सोरन

सभा को संबोधित करते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि जिस पार्टी को हम लोगों ने खून पसीना से सींचकर बनाने का काम किया. उस पार्टी का विचारधारा अलग हो गई है. कांग्रेस ने झारखंड के आदिवासी मूलवासी की भावना को कभी नहीं समझी. कांग्रेस ने इचागढ़ के शहीत अजीत-धनंजय महतो को गोली मारने का काम किया है. कांग्रेस ने झारखंड के आंदोलन को गोली चलाकर दबाने का काम किया था. भाजपा की जब अटल बिहारी वाजपेई जी की सरकार आई तब आदिवासी मूलवासी की भावना को देखते हुए सोच समझकर अटल जी ने झारखंड राज्य का गठन कराया.

बांग्लादेशी घुसपैठ चरम पर : चंपाई

सोरेन ने कहा आज संथाल परगना में बांग्लादेशी घुसपैठी चरम सीमा पर है. संथालों का जमीन लूटी जा रही है. बांग्लादेशी घुसपैठी को अगर राज्य से कोई भाग सकता है तो वह भारतीय जनता पार्टी ही भाग सकती है. दूसरा किसी भी पार्टी में बांग्लादेशी घुसपैठी को रोकने वह भागने का ताकत नहीं है. झारखंड के आदिवासी मूलवासी को बचाना है तो भारतीय जनता पार्टी का साथ देना होगा. उन्होंने कहा मैंने पांच माह में आईने की तरह सीएम पद पर रहकर काम किया हूं. यह सारी योजना जो झारखंड सरकार ढिंढोरा पीट रही है यह सारी योजना मेरी योजना थी.

झारखंड में परिवर्तन की लहर है: अर्जुन मुंडा

झामुमो-कांग्रेस-राजद को जड़ से उखाड़ फेंक प्रदेश को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने के लिए भाजपा पार्टी पूर्णतरू प्रतिबद्ध है. मैं कह सकता हूं कि आदिवासियों का विकास सिर्फ भारतीय जनता पार्टी ही कर सकती है. भारतीय जनता पार्टी ने एक आदिवासी महिला को राष्ट्रपति बनाने का काम किया. ओडिशा और छत्तीसगढ़ में भी आज आदिवासी मुख्यमंत्री हैं. आज राज्य में युवा परेशान हैं, महिलाओं पर लगातार अत्याचार हो रहा है, हर तरफ सिर्फ भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है. इसलिए राज्य को आगे बढ़ाने के लिए परिवर्तन करना जरूरी है.

झामुमो नेता ने थामा बीजेपी का दामन

इस समारोह में हाल ही में झामुमो से इस्तीफा दिए पप्पू वर्मा वह उनका बड़ा भाई समाजसेवी राकेश वर्मा ने भाजपा पार्टी का दामन थामा. पप्पू वर्मा बड़ा भाई राकेश वर्मा को पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन , नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो ने माला पहनकर पार्टी में शामिल कराया.

Also Read: दुर्गा पूजा में CM Hemant Soren ने रांची वासियों को दिया कांटाटोली फ्लाईओवर का तोहफा

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version