Jharkhand Politics: Champai Soren ने बयां किया अपना दर्द, शिबू सोरेन से न मिलने की बताई वजह

झामुमो के साथ रिश्ते खत्म करने के बाद चंपाई सोरेन लगातार अपने समर्थकों से मिल रहे हैं. चंपाई सोरेन ने तीन दिन पहले ऐलान किया था कि वह नई पार्टी बनाएंगे.

By Kunal Kishore | August 23, 2024 9:57 PM
an image

Jharkhand Politics : झारखंड के पूर्व सीएम चंपाई सोरेन द्वारा नई पार्टी बनाने के ऐलान करने का बाद वह लगातार समर्थकों से मिल रहे हैं. इसी क्रम में वह तीसरे दिन आदित्यपुर नगर और ग्रामीण क्षेत्र के समर्थकों से मिले. इस दौरान चंपाई सोरेन लोगों के प्रति जनसमर्थन देखकर भावुक हो गए.

नई पार्टी बनाने के एलान करने के बाद चंपाई ने क्या कहा ?

पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में झारखंड सरकार के मंत्री चंपाई सोरेन अपने नए अध्याय के शुरूआत के तीसरे दिन आदित्यपुर में समर्थकों से मिल रहे हैं. समर्थकों से मिलने के दौरान उन्होंने कहा कि पूरी जिंदगी जिस संगठन को तैयार करने के लिए न्यौछावर कर दी उसे तोड़ना बिल्कुल मेरा उद्देश्य नहीं है.

किस कारण शिबू सोरेन को नहीं बता सके परेशानी ?

चंपाई ने कहा कि वह स्वास्थ्य लाभ ले रहे दिशोम गुरू शिबू सोरेन से बात नहीं कर सके. इस वजह से वह अपना दुख बताने के लिए उचित जगह नहीं मिली. झामुमो से अलग होने का यही कारण था. उन्होंने कहा कि मैं अपनी राह पर अकेला निकला था, लेकिन मात्र तीन दिन में ही मुझे अपार समर्थन मिलने लगा है. इस कारण से मैनें अब नया संगठन तैयार करने का निर्णय लिया है. इसके लिए मैंने सात दिन का समय लिया है, जिसमें एक दिन पार हो गया. अब बाकी बचे छह दिन में सारी स्थिति स्पष्ट हो जायेगी.

Also Read : Jharkhand Politics: दिल्ली से कलकत्ता लौटेते ही चंपाई सोरेन ने दिया ये बयान, BJP ने की कोर कमेटी की बैठक

Also Read : Champai Soren इनसे मिलने दिल्ली एयरपोर्ट से गए गुरुग्राम, इस होटल में बुक है दो रूम

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version