हिमांशु गोप, चांडिल: सरायकेला खरसावां जिला के चांडिल थाना अंतर्गत 29 मार्च की रात जमशेदपुर के सोनारी निवासी कारोबारी रवि अग्रवाल की पत्नी ज्योति अग्रवाल हत्याकांड के मुख्य शूटर आरोपी विशाल प्रसाद उर्फ विशाल कालिंदी तथा उसका मुख्य सहयोगी प्रकाश उर्फ बोन्दा उर्फ शंकर देवगन को चांडिल पुलिस ने पश्चिमी सिंहभूम के मझगांव से गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया. इस संबंध में चांडिल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में प्रेसवार्ता को संबोधित करते हुए एसडीपीओ सुनील कुमार रजवार ने बताया कि बीते 29 मार्च की रात को चांडिल के कादरबेड़ा वेव इंटरनेशनल होटल के बीच एनएच 33 किनारे अज्ञात अपराधियों ने ज्योति अग्रवाल को गोली मारकर हत्या कर दी थी.
संबंधित खबर
और खबरें