Home झारखण्ड सरायकेला-खरसावाँ MLA Dashrath Gagrai: खरसावां की इन 12 सड़कों की बदलेगी तस्वीर, विधायक दशरथ गागराई ने REO सचिव को लिखा पत्र

MLA Dashrath Gagrai: खरसावां की इन 12 सड़कों की बदलेगी तस्वीर, विधायक दशरथ गागराई ने REO सचिव को लिखा पत्र

0
MLA Dashrath Gagrai: खरसावां की इन 12 सड़कों की बदलेगी तस्वीर, विधायक दशरथ गागराई ने REO सचिव को लिखा पत्र
MLA Dashrath Gagrai

MLA Dashrath Gagrai | खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश: खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने ग्रामीण कार्य विभाग (आरईओ) के सचिव को पत्र लिख कर खरसावां विधानसभा क्षेत्र के एक दर्जन सड़कों के निर्माण की स्वीकृति देने की अनुशंसा की है. विधायक दशरथ गागराई ने कई इलाकों की सड़क के निर्माण कार्य के लिए आग्रह किया है. इन सड़कों की स्थिति काफी जर्जर है. इससे लोगों को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों के बनने के बाद बड़ी आबादी को आवागमन में सुविधा होगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

इन सड़कों के निर्माण का है आग्रह

बता दें कि विधायक ने कुचाई प्रखंड के गोगामारची से मांगुडीह तक, सेरेंगदा मुख्य पथ से कुचाई मध्य व उच्च विद्यालय होते हुए कुचाई गांव तक, चिरुडीह चौक से दुरुसाई होते हुए जामडीह तक, मरांगहातु पीडब्लूडी रोड़ से लेप्सो गांव तक, सामुडीह चौक से जेगोडीह तक, चंदप से जोजोदा तक, जेनालोंग-बाडेडीह से रायसिंदरी तक, खरसावां प्रखंड के बडाबांबो पीडब्लूडी पथ से अरुवां-जाधवसाई तक, सामुरसाई से बच्चोमहातु तक, गम्हरिया के रानी तालाब से निमाईडीह तक तथा गुढ़ा से उजानपुर तक पथ निर्माण कार्य को स्वीकृति देने का आग्रह किया है.

इसे भी पढ़ें

Draupadi Murmu: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का देवघर दौरा स्थगित, अब नया शेड्यूल जारी होने का इंतजार

Jharkhand Liquor Scam: आय से अधिक संपत्ति मामले में विनय चौबे और करीबियों पर जांच तेज, सरकार से मिली अनुमति

Rath Yatra: मंत्री दीपिका पांडेय ने लिया रथ यात्रा की तैयारियों का जायजा, सीएम हेमंत सोरेन खींचेंगे प्रभु का रथ

Birsa Chowk ROB: रांची में नए आरओबी का निर्माण शुरू, 20 करोड़ की लागत से बनकर होगा तैयार

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version