खरसावां के दलाईकेला गांव में मची चीख-पुकार, नहाने गये 4 युवक नाले में डूबे
Kharsawan News: सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां में एक बड़ा हादसा हो गया. शनिवार को एक नाले में नहाने के लिए गये 4 युवक डूब गये. सभी की उम्र 16 से 20 वर्ष के बीच है. सभी 4 युवक खरसावां के दलाईकेला गांव के रहने वाले थे. लोगों ने इन्हें अचेत अवस्था में देखा, तो अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
By Mithilesh Jha | July 26, 2025 1:58 PM
Kharsawan News| खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश : सरायकेला-खरसावां जिले के खरसावां प्रखंड के दलाईकेला गांव में एक नाला में डूबने से 4 की मौत हो गयी. मृतकों में सागर मंडल के 17 वर्षीय पुत्र सिद्धेश्वर मंडल, स्व अर्जुन दास के 20 वर्षीय पुत्र हरिबास दास, पंकज साहू के 20 वर्षीय पुत्र मनोज साहू और वीरेंद्र साहू के 16 वर्षीय पुत्र सुनील साहू शामिल हैं. सभी खरसावां थाना क्षेत्र के दलाईकेला गांव के रहने वाले हैं.
दलाईकेला और जोजोडीह गांव के बीच हुआ हादसा
स्थानीय लोगों ने बताया कि ये लोग शनिवार को करीब 10 बजे दलाईकेला और जोजोडीह गांव के बीच स्थित नाला पर बने कलवर्ट के पास नहाने गये थे. लगातार बारिश के कारण नाला में बढ़े जल स्तर को ये लोग भांप नहीं सके और सभी डूब गये.
नाले में कुछ दूरी पर अचेत अवस्था में मिले 4 युवक
नाला में कुछ दूर आगे चारों को अचेत अवस्था में पाया गया. वहां से उठाकर इन्हें आनन-फानन में खरसावां के एक निजी अस्पताल में लाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.
घटना की जानकारी मिलते ही खरसावां बीडीओ प्रधान माझी, थाना प्रभारी गौरव कुमार समेत बड़ी संख्या में लोग अस्पताल में पहुंचे. पूरे मामले की जानकारी लेने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरायकेला भेज दिया गया. घटना के बाद दलाईकेला गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.