सरायकेला. सरायकेला के बिरसा मुंडा स्टेडियम में आयोजित दो दिवसीय जिला स्तरीय सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन किया गया. प्रतियोगिता के दूसरे दिन लिटिल चैंप का फाइनल मुकाबला सरायकेला प्रखंड और गम्हरिया प्रखंड के बीच खेला गया. इसमें सरायकेला की टीम ने उम्दा खेल का प्रदर्शन करते हुए खिताब पर कब्जा जमाया. वहीं अंडर-15 बालक वर्ग की प्रतियोगिता में खरसावां ने सरायकेला को मात दिया. वहीं अंडर 17 के बालक वर्ग की प्रतियोगिता में कुचाई ने सरायकेला को हराकर विजेता बना. प्रतियोगिता के दूसरे दिन पुरस्कार वितरण समारोह में जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा ने सभी विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया. डीइओ ने कहा कि आज के समय में शिक्षा जितनी आवश्यक है उतना ही जरूरी खेल भी है. खेलकूद से जहां शारीरिक और मानसिक विकास होता है. वहीं खिलाड़ियों के अंदर टीम भावना भी विकसित होती है. मौके पर जिला ओलिंपिक एसोसिएशन के सचिव सिकंदर महतो ने भी खिलाड़ियों को उनके खेल को और प्रभावी बनाने के लिए प्रेरित किया. इस दौरान प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सांत्वना जेना सहित कई शिक्षक और खेल प्रेमी मौजूद थे.
संबंधित खबर
और खबरें