Seraikela Kharsawan News : खरसावां बीआरसी बंद रहने पर बीइइओ समेत पदाधिकारी व कर्मियों के वेतन पर लगायी रोक

सरायकेला-खरसावां के जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा ने सोमवार की सुबह खरसावां प्रखंड शिक्षा प्रसार कार्यालय का औचक निरीक्षण किया.

By AKASH | July 7, 2025 11:42 PM
an image

खरसावां.

सरायकेला-खरसावां के जिला शिक्षा पदाधिकारी कैलाश मिश्रा ने सोमवार की सुबह खरसावां प्रखंड शिक्षा प्रसार कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान पाया कि पूर्वाह्न 10:45 बजे तक कार्यालय पूर्णतः बंद था. कोई भी पदाधिकारी या कर्मी उपस्थित नहीं थे. डीएसइ सह डीइओ कैलाश मिश्रा ने इसे शासकीय दायित्वों के निर्वहन में घोर लापरवाही एवं अनुशासनहीनता माना है. इसे गंभीरता से लेते हुए डीएसइ सह डीइओ कैलाश मिश्रा ने खरसावां के बीइइओ (प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी) सहित समस्त पदाधिकारियों एवं कर्मियों के वेतन भुगतान पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का निर्देश जारी किया है.

लापरवाही बर्दाश्त नहीं, होगी कठोर कार्रवाई : डीइओ

डीएसइ सह डीइओ कैलाश मिश्रा ने स्पष्ट रूप से कहा कि शासकीय कार्य प्रणाली में अनुशासन, समय पालन एवं उत्तरदायित्व की भावना अत्यंत आवश्यक है. किसी भी स्तर पर लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. उन्होंने कार्यालय संचालन की नियमित समीक्षा सुनिश्चित करने और इस प्रकार की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए कठोर कार्रवाई किए जाने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version