चांडिल/चौका. चांडिल अनुमंडल में लगातार बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है. अनुमंडल के चारों प्रखंड नीमडीह, चांडिल, कुकड़ू व ईचागढ़ में दर्जनों मकान को जमींदोज हो गये हैं. कच्चा व पुआल का मकान को नुकसान हुआ है. दर्जनों परिवार बेघर हो गये हैं. कई परिवार तंबू बनाकर रहने को विवश हैं. भारी बारिश से सिर से छत छीन ली है. चौका थाना अंतर्गत कुरली गांव में वन बिहारी लोहार का कच्चा मकान गिर गया. उनका परिवार पड़ोस के घर में रहने को विवश है. ईचागढ़ प्रखंड के नारों में भारी बारिश से कार्तिक कालिंदी, निवारण कालिंदी का घर क्षतिग्रस्त हो गया. नदीसाईं पंचायत समिति प्रतिनिधि सह भाजपा नेता अनिल कुमार सिंह पीड़ित के घर पहुंचे. मुआवजा व आर्थिक सहायता को लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी से बात कर शीघ्र मुआवजा देने का आश्वासन दिया. वहीं, नीमडीह के चालियामा गांव में चलियामा, आदरी सिंह, कालीपत सिंह, उत्तम मंडल का कच्चा मकान बारिश से गिर गया. प्रभावित परिवारों ने मुआवजा की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें