सरायकेला. सदर अस्पताल सरायकेला परिसर में मंगलवार को जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा की अध्यक्षता में अस्पताल प्रबंधन समिति की बैठक हुई. बैठक में सदर अस्पताल के बेहतर संचालन के लिए मरीजों की सुविधाएं बढ़ाने, अस्पताल की आधारभूत संरचना का विकास सहित अन्य एजेंडा पर चर्चा कर प्रस्ताव पारित किया गया. निर्णय लिया गया कि अस्पताल लैब में जांच के लिए अब पांच रुपये की जगह 10 रुपये शुल्क लिया जायेगा. साफ-सफाई व्यवस्था के लिए हैवी ड्यूटी लॉड्री मशीन (हॉस्पिटल टाइप) लगाने के लिए मशीन खरीदा जायेगा. बैठक में ओटी, लेबर रूम व इमरजेंसी वार्ड में प्लाइबोर्ड से रैक लगवाने, ओडीपी के समीप हैवी ड्यूटी आरो लगाने, अस्पताल परिसर के सभी खुली नालियों को बंद करने, इमरजेंसी व फिजियोथेरेपी बेड साइड पार्टिशन करने, अस्पताल के बाहर डिजिटल साइनेज बोर्ड लगाने का निर्णय लिया गया. बैठक में सीएस डॉ अजय कुमार सिन्हा, डीएस डॉ नकुल चौधरी सहित कई चिकित्सक व समिति के सदस्य उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें