सरायकेला-खरसावां के जंगल में विस्फोट, दूर तक सुनी गयी आवाज, धुआं-धुआं हुआ जंगल

Naxal Explosive Blast: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले में एक जंगल में नक्सलियों के द्वारा छिपाकर रखे गये हथियारों को सुरक्षा बलों ने नष्ट कर दिया. इसकी वजह से जो विस्फोट हुआ उसकी गूंज दूर-दूर तक सुनी गयी. विस्फोट के बाद जंगल में धुआं का बड़ा गुबार देखा गया. गुप्त सूचना के आधार पर सरायकेला-खरसावां के साथ-साथ चाईबासा की पुलिस, जगुआर और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया और विस्फोटकों के जखीरे को नष्ट कर दिया.

By Mithilesh Jha | July 31, 2025 9:00 PM
an image

Naxal Explosive Blast: सरायकेला-खरसावां जिले में सुरक्षा बलों को बड़ी सफलता मिली है. सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों को विस्फोटकों का जखीरा मिला, जिसके बारे में बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने इसे छिपाकर रखा था. सारे विस्फोटक मासीबेरा हिल एरिया के पास पहाड़ी में छिपा रखे गये थे. इन विस्फोटकों को जंगल में ही नष्ट कर दिया गया. विस्फोट की आवाज दूर तक सुनी गयी. जंगल क्षेत्र धुआं-धुआं हो गया.

60 किलो अमोनियम नाइट्रेट और 10 वैसलीन के पैकेट

यह इलाका कुचाई थाना क्षेत्र के दलभंगा ओपी क्षेत्र के सीमावर्तीक्षेत्र में पड़ता है. मासीबेरा हिल एरिया के पास पहाड़ी क्षेत्र से सुरक्षा बलों ने 60 किलो अमोनियम नाइट्रेट के पावडर के साथ-साथ वैसलीन पेट्रोलियम जेली के 10 पैकेट भी बमामद किये हैं.

सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए रखे थे विस्फोटक

जिला पुलिस ने बताया है कि सुरक्षा बलों के अभियान को रोकने और उन्हें नुकसान पंहुचाने के उद्देश्य से प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) ने विस्फोटक छिपा रखे थे. इसे पुलिस ने बरामद करने के बाद जंगल में ही नष्ट कर दिया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

गुप्त सूचना पर 2 जिलों की पुलिस और केंद्रीय सुरक्षा बलों ने की कार्रवाई

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुचाई थाना क्षेत्र के दलभंगा ओपी क्षेत्र के सीमावर्ती मासीबेरा हिल एरिया के पास पहाड़ी क्षेत्र में विस्फोटक छिपाकर रखे गये हैं. जानकारी मिलते ही सरायकेला-खरसावां पुलिस, चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ और एसएसबी ने संयुक्त रूप से सर्च ऑपरेशन चलाया.

मासीबेरा हिल क्षेत्र में मिले विस्फोटक

सर्च ऑपरेशन के दौरान मासीबेरा हिल क्षेत्र के पास जंगल में छिपाकर रखे गये ब्ल्यू और स्टील कंटेनर मिले. इनमें से एक कंटेनर में 20 पैकेट अमोनियम नाइट्रेट पावडर (प्रत्येक 1 किलोग्राम का) और दूसरे कंटेनर में 40 पैकेट अमोनियम नाइट्रेट पाउडर मिले. कुल 60 किलोग्राम विस्फोटकों के साथ 10 पैकेट वैसलीन पेट्रोलियम जेली (प्रत्येक 42 ग्राम) भी बरामद किया गया.

दूर तक सुनी गयी विस्फोट की आवाज

इसके बाद सुरक्षा के मद्देनज़र बम निरोधक दस्ते की मदद से सभी विस्फोटकों को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. जंगल में इन विस्फोटकों को नष्ट करने के दौरान जोरदार धमाका हुआ. इस विस्फोट की गूंज काफी दूर तक सुनाई दी. पूरा क्षेत्र धुआं-धुआं हो गया. पूरे मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई जारी है.

इसे भी पढ़ें

PHOTOS: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रांची पहुंचीं, एयरपोर्ट पर हुआ भव्य स्वागत

46 दिन बाद कुवैत से झारखंड पहुंचा प्रवासी श्रमिक रामेश्वर महतो का शव

सर्वदलीय बैठक के बाद बोले हेमंत सोरेन- भारी बारिश के बीच आहूत हुआ है मानसून सत्र

रांची स्टेशन पर आरपीएफ का ‘ऑपरेशन नार्कोस’, मौर्य एक्सप्रेस के यात्री से 6 पैकेट गांजा जब्त

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version