सरायकेला-खरसावां : नक्सलियों ने 25 जुलाई को बुलाया झारखंड-बिहार बंद, पोस्टर-बैनर लगाकर किया ऐलान

भाकपा नक्सली नेता जया की गिरफ्तारी के विरोध में नक्सलियों ने 25 जुलाई को झारखंड और बिहार बंद बुलाया है. बता दें जया कैंसर से पीड़ित है और वह इलाज कराने निजी अस्पताल पहुंची थी जहां से पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

By Kunal Kishore | July 23, 2024 11:49 AM
an image

बंदगांव : भाकपा माओवादी नक्सलियों ने कराइकेला थाना क्षेत्र में बैनर, पोस्टर लगाकर 25 जुलाई को झारखंड-बिहार बंद और 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाने का ऐलान किया‌ हैं. पोस्टर लगाने के बाद से क्षेत्र में काफी दहशत है.

रात का फायदा उठाकर नक्सलियों ने लगाया बैनर

इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार भाकपा माओवादी नक्सलियों ने सोमवार देर रात कराईकेला थाना के ओटार पंचायत के महाली साई और चौक समेत आस पास क्षेत्रों में विभिन्न जगह में नक्सलियों ने बैनर और पोस्टरबाजी लगाया गया हैं, जबकि नक्सली बुकलेट भी छोड़ गया है. नक्सलियों द्वारा बैनर व पोस्टर लगाये जाने के कारण के आसपास क्षेत्र के गांवों में दहशत कायम है. नक्सलियों द्वारा बैनर पोस्टर लगाने का सूचना मिलने के बाद कराईकेला थाना प्रभारी अंकित कुमार अपने पुलिस दल के साथ गांव पहुंच कर बैनर व पोस्टर और बुकलेट को जब्त कर लिया है.

क्यों बुलाया गया बंद

नक्सली नेता कॉमरेड जया हेम्ब्रम समेत तीन नक्सलियों के गिरफ्तारी के विरोध में नक्सली संगठन भाकपा माओवादी द्वारा आगामी 25 जुलाई को बिहार झारखंड बंद बुलाया हैं.जब कि नक्सली हर साल 28 जुलाई से 3 अगस्त तक शहीदी सप्ताह मनाते हैं. इस दौरान वे पुलिस की गोलियों से अपने मारे गए साथियों को याद करते हैं और अपने अमर शहीदों के आशयों को पूरा करने और पूंजीवाद, सम्राज्यवाद, नौकरशाही का विरोध करते है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version