Home झारखण्ड सरायकेला-खरसावाँ seraikela kharsawan news: ओड़िया शिक्षकों को प्रतिमाह 4500 मिलेगा मानदेय : डॉ आदित्य पात्र

seraikela kharsawan news: ओड़िया शिक्षकों को प्रतिमाह 4500 मिलेगा मानदेय : डॉ आदित्य पात्र

0
seraikela kharsawan news: ओड़िया शिक्षकों को प्रतिमाह 4500 मिलेगा मानदेय : डॉ आदित्य पात्र

खरसावां. खरसावां के कुम्हारसाई महावीर संघ सामुदायिक भवन सभागार में उड़िया शिक्षक व प्रबुद्ध लोगों के साथ उत्कल सम्मेलनी के केंद्रीय अध्यक्ष डॉ आदित्य पात्र व कोषाध्यक्ष भीमसेन महापात्रा ने बैठक कर उड़िया भाषा में पठन-पाठन की जानकारी ली. उन्होंने उत्कल सम्मेलनी द्वारा मानदेय पर नियुक्त उड़िया शिक्षकों से भी नियमित रूप से विद्यालय में जाकर बच्चों को पढ़ाने की अपील की. कहा कि 2024-25 में शिक्षकों के मानदेय को तीन हजार से बढ़ाकर प्रतिमाह 4500 रुपये मिलेगा. उत्कल सम्मेलनी की ओर से शिक्षकों को साल में 10 माह ही मानदेय दिया जाता है. केंद्रीय कमेटी ने शिक्षकों को 12 महीने का मानदेय संबंधी प्रस्ताव सरकार के पास भेजा है. प्रस्ताव को स्वीकृति मिलते ही उड़िया शिक्षकों को यह लाभ मिलेगा.

बच्चों को अपनी मातृभाषा में पढ़ाने की अपील:

केंद्रीय अध्यक्ष डॉ आदित्य पात्र ने कहा कि अपने बच्चों को मातृभाषा में पढ़ाने के लिए प्रेरित किया. मातृभाषा में पठन-पाठन से होने वाले लाभ को भी बताया. मातृभाषा में पढ़ने से बच्चे का नींव मजबूत बनाता है. मातृभाषा मात्र अभिव्यक्ति या संचार का ही माध्यम नहीं, अपितु हमारी संस्कृति और संस्कारों की संवाहिका भी है. भाषा से ही सभ्यता व संस्कृति का विकास होता है. कोल्हान के उड़िया समुदाय के लोग अपनी मातृभाषा, साहित्य, संस्कृति व परंपरा को बचाये रखने में सफल रहे हैं.

बैठक में ये थे मौजूद:

उत्कल सम्मेलनी के केंद्रीय पदाधिकारियों ने उत्कलमणि पं गोपबंधु दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी. बैठक में सुमंत मोहंती, अजय प्रधान, सपन मंडल, सुशील षाड़ंगी, कामाख्या प्रसाद षाड़ंगी, नंदू पांडेय, जयजीत षाड़ंगी, रंजीत मंडल, चंद्रभानु प्रधान, भारत चंद्र मिश्रा, पुष्पा पुष्टि, पद्मासिनी प्रधान, रंजीता मोहंती, सपना टोप्पो, कनिता दे, रचिता मोहंती, झूमी मिश्रा, अर्चना प्रधान, सविता विषय, बबीता मंडल, रेणु महाराणा, कुंती मंडल, बंदना दास, सुष्मिता प्रधान, सत्यव्रत चौहान, शिवचरण महतो, सपना नायक, रश्मि रंजन मिश्रा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version