
आनंदपुर. द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री सदानंद सरस्वती जी महाराज का आठ मार्च को विश्व कल्याण आश्रम में आगमन होगा. शंकरचार्य जी के साथ ब्रह्मचारी सुबुधानंद जी व कई संत, महात्मा आश्रम आयेंगे. विश्व कल्याण आश्रम के कार्यकारी प्रभारी सह शंकराचार्य चिकित्सालय के प्रभारी ब्रह्मचारी विश्वानंद जी ने बताया कि 5 मार्च को आश्रम में आध्यात्मिक उत्थान मंडल का ध्वजारोहण किया जाएगा. 6 मार्च को माता पाउड़ी मंदिर का पाटोत्सव होगा. जगतगुरू शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती जी महाराज के सानिध्य में 08 मार्च से 15 मार्च तक नि:शुल्क चिकित्सा शिविर, मानस नवाह परायण, लक्षार्चन यज्ञ, शतचं यज्ञ, नारायण सेवा आदि का आयोजन होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है