सरायकेला में ओडिशा के कारीगरों ने तैयार किया प्रभु जगन्नाथ का रथ, 27 जून को निकलेगी ऐतिहासिक रथयात्रा

Rath Yatra 2025: सरायकेला में 350 साल पुरानी ऐतिहासिक रथयात्रा की तैयारियां अंतिम चरण में है. आज नेत्रोत्सव के बाद कल प्रभु जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा निकलेगी. ओडिशा के कारीगरों ने भगवान का रथ तैयार किया है, जिसे पहले दिन महिलाओं को खींचने का सौभाग्य मिलेगा. ओडिशी नृत्य के साथ प्रभु का भव्य स्वागत होगा.

By Rupali Das | June 26, 2025 10:18 AM
an image

Rath Yatra 2025 | सरायकेला, प्रताप मिश्रा: झारखंड के कई शहरों में 27 जून को प्रभु जगन्नाथ की दैवीय रथयात्रा निकलेगी. सरायकेला में भी ऐतिहासिक रथयात्रा की तैयारियां जोरों पर हैं. इस साल जगन्नाथ सेवा समिति रथयात्रा को अधिक भव्य बनाने में लगी है. इस साल महिलाओं को भगवान के रथ को खींचने का सौभाग्य मिलेगा. साथ ही ओडिशा से आये ओडिशी कलाकारों द्वारा नृत्य प्रस्तुत किया जायेगा. इस साल नये रथ का निर्माण भी पूरा हो चुका है. फिलहाल, उसकी सजावट का काम चल रहा है.

आज होगा नेत्रोत्सव का आयोजन

जानकारी के अनुसार, नील चक्र व बजरंग बली को रथ के ऊपर विराजमान कराया गया है. समिति के अध्यक्ष राजा सिंहदेव ने बताया कि 26 जून को नेत्रोत्सव होगा और 27 जून से प्रभु जगन्नाथ, अपने भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा के साथ नये रथ पर सवार होकर भक्तों को दर्शन देंगे. पहले दिन बड़ दांड में विश्राम करने के बाद 28 जून को मौसीबाड़ी पहुंचेंगे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

ओडिशी नृत्य से होगा प्रभु का स्वागत

इधर, समिति अध्यक्ष राजा सिंहदेव ने बताया कि इस साल रथयात्रा के दौरान ओडिशा से 10 कलाकारों को आमंत्रित किया गया है. इनमें आठ महिलायें और दो पुरुष कलाकार शामिल हैं. ये कलाकार रथ के आगे-आगे ओडिशी नृत्य प्रस्तुत करेंगे. इसके साथ ही सरायकेला की स्थानीय कीर्तन मंडलियां भी रथ के आगे-आगे कीर्तन करती चलेंगी. उन्होंने बताया कि रथयात्रा में प्रभु को मौसीबाड़ी पहुंचने में दो दिन लगते हैं. इस दौरान दोनों दिनों में ओडिशी नृत्य व कीर्तन किया जायेगा.

इसे भी पढ़ें LPG Gas Cylinder Price Today: आज 26 जून 2025 को आपको कितने में मिलेगा एलपीजी सिलेंडर, यहां चेक करें रेट

भुवनेश्वर से मंगायी गयी रस्सी

राजा सिंहदेव ने बताया कि रथयात्रा में रथ को खींचने की परंपरा है. इस बार नये रथ को श्रद्धालु खींचकर मौसीबाड़ी तक ले जायेंगे. इसके लिए ओडिशा के भुवनेश्वर से रस्सी मंगवायी गयी है, जिसके सहारे आठ पहियों वाले इस भव्य रथ को खींचा जायेगा. जगन्नाथ स्वामी का रथ खींचने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ेगी.

इसे भी पढ़ें सावधान! झारखंड में आज भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी, 27, 28 और 29 जून को भी भारी बारिश

पहले दिन महिलाएं खींचेंगी प्रभु का रथ

उन्होंने बताया कि रथयात्रा के पहले दिन केवल महिलाएं भगवान का रथ खींचेंगी. महिलाएं बड़दांड चौक से रथ को खींचकर गोपबंधु चौक तक लेकर जायेंगी, जहां भगवान का रात्रि विश्राम होगा. दूसरे दिन मौसीबाड़ी के लिए भगवान रथ पर सवार होकर प्रस्थान करेंगे. दूसरे दिन सभी श्रद्धालुओं को रथ खींचने का अवसर मिलेगा.

इसे भी पढ़ें Crime News: चोरों ने खाली घर को बनाया निशाना, 30 लाख कैश और 14 लाख के गहने लेकर हुए फरार

ओडिशा के कारीगरों ने तैयार किया रथ

राजा सिंहदेव ने बताया कि रथ का निर्माण ओडिशा के कारीगरों द्वारा किया गया है और अब सजावट का कार्य चल रहा है. सजावट के लिए ओडिशा के पीपली से वस्त्र और छतरियां मंगायी गयी हैं, जिन्हें कारीगर लगा रहे हैं. मालूम हो कि सरायकेला में रथयात्रा की परंपरा 350 वर्ष से भी अधिक पुरानी है. सरायकेला के प्रतिष्ठित महापात्र परिवार ने ढेंकानाल से भगवान के विग्रह को सरायकेला लाकर रथयात्रा की शुरुआत की थी. तब से लेकर आज तक हर साल यह रथयात्रा आयोजित होती आ रही है.

इसे भी पढ़ें

Rain Alert : रांची के कई इलाकों में सुबह से हो रही बारिश, IMD का येलो अलर्ट, सतर्क रहने की दी सलाह

शिबू सोरेन से मिलने सर गंगाराम अस्पताल पहुंचे राज्यपाल संतोष गंगवार, जल्द स्वस्थ होने की कामना की

Rath Yatra 2025: हरिभंजा में कल निकलेगी प्रभु जगन्नाथ की भव्य रथयात्रा, 250 साल पुरानी है परंपरा

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version