Seraikela Kharsawan News : राजनगर में आम उत्सव सह बागवानी मेला

आम ने बनाया खास, आठ कृषक सम्मानित

By AKASH | June 13, 2025 11:10 PM
feature

राजनगर.

राजनगर प्रखंड सभागार में शुक्रवार को आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मनरेगा के तहत स्वीकृत बागवानी योजनाओं से जुड़े किसानों ने अपने बागान में उत्पादित आम के किस्मों की प्रदर्शनी लगायी. इस दौरान आम्रपाली, मल्लिका, मालदा, दशहरी एवं स्वर्णरेखा जैसी प्रजातियों के आमों की उपज देखी गयी, जिन्हें किसानों ने बिरसा आम बागवानी योजना के तहत तैयार किया था. मालूम हो कि वर्ष 2020-21 में लगभग 70 एकड़ भूमि पर बागवानी की स्वीकृति दी गयी थी. मौके पर प्रखंड प्रमुख आरती हांसदा ने कहा कि आम की बागवानी से कम समय में बेहतर उत्पादन संभव है, जिससे ग्रामीणों को रोजगार भी उपलब्ध हो रहा है.

बागवानी के उत्कृष्ट प्रबंधन के लिए आठ किसानों को सम्मानित किया गया

बीडीओ मलय कुमार ने कहा कि ग्रामीणों को दीर्घकालिक और स्थायी रोजगार प्रदान करना उद्देश्य है. ग्रामीणों से अपील की कि वे इस योजना से जुड़कर स्वावलंबी बनें. बागवानी के उत्कृष्ट प्रबंधन के लिए आठ किसानों को सम्मानित किया गया. इस अवसर पर मनोज तियु, नरेश प्रमाणिक, सालुका गागराई, राजो टुडू, नमिता सोरेन, जवाहर महतो, देवला मुर्मू आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version