9 लोगों की मौत की खबर से मची चीख-पुकार, गांव में पसरा सन्नाटा

Outcry Due to Death of 9 People: सरायकेला-खरसावां जिले के 9 लोगों की मौत से कोहराम मच गया. शुक्रवार की देर रात को तिलाईटांड़ के सभी 6 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया. बाकी 3 मृतक युवकों का अपने-अपने गांव में अंतिम संस्कार किया गया. शनिवार को भी पूरे तिलाईटांड़ में सन्नटा पसरा रहा. गांव की सड़कें सुनसान रहीं.

By Mithilesh Jha | June 21, 2025 8:29 PM
an image

Outcry Due to Death of 9 People| चांडिल (सरायकेला-खरसावां) : सरायकेला-खरसावां जिले के 9 लोगों की मौत से कोहराम मच गया. जैसे ही एक साथ 9 लोगों की मौत की खबर पहुंची, उनके परिजन चीत्कार कर उठे. गांव में उनके परिजनों के यहां भी चीख-पुकार मच गयी. घटना शुक्रवार को सुबह हुई थी, लेकिन शव देर रात पहुंचे.

बंगाल के बलरामपुर में हुई थी सड़क दुर्घटना

शुक्रवार सुबह पश्चिम बंगाल के बलरामपुर के नामसोल में सड़क दुर्घटना हुई थी. तिलाईटांड, रघुनाथपुर, लेवाटांड और मुरु के ग्रामीणोंने इसके बारे में सुना, तो पूरे गांव में चीखने-चिल्लाने की आवाजें आने लगीं. गांव में मातम छा गया.

शुक्रवार देर रात 6 लोगों का हुआ अंतिम संस्कार

शुक्रवार की देर रात को तिलाईटांड़ के सभी 6 लोगों का अंतिम संस्कार किया गया. बाकी 3 मृतक युवकों का अपने-अपने गांव में अंतिम संस्कार किया गया. शनिवार को भी पूरे तिलाईटांड़ में सन्नटा पसरा रहा. गांव की सड़कें सुनसान रहीं.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

शनिवार को विधायक, सीओ और थाना प्रभारी पहुंचे

इधर घटना की सूचना पाकर शनिवार को इचागढ़ की विधायक सविता महतो, अंचल अधिकारी अभिषेक कुमार, थाना प्रभारी संतन कुमार, प्रखंड अध्यक्ष सचिन गोप व अन्य तिलाईटांड़ गांव पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिलकर उन्हें ढाढ़स बंधाया.

बोलेरों मालिक बृहस्पति महतो की पत्नी है गर्भवती

सड़क दुर्घटना में बोलेरो के मालिक बृहस्पति महतो की भी मौत हो गयी. उसकी पत्नी गर्भवती है. जैसे ही दुर्घटना की सूचना मिली, वह बेसुध हो गयी. ग्रामीण चिकित्सक ने मृतक की पत्नी को स्लाइन चढ़ाया. गांव में ही उसका इलाज चल रहा है. रघुनाथपुर निवासी मृतक चंद्रमोहन महतो अपने घर का इकलौता कमाऊ व्यक्ति था.

इसे भी पढ़ें

Ranchi News: रांची-मुरी मार्ग पर यात्रियों से भरी सवारी गाड़ी पलटी, एक दर्जन घायल

मिलिए, बसंती ऑटो वाली से, मुंबई की बाला रांची की सड़क पर भरती है फर्राटा

International Yoga Day: भाजपा ने मंडल स्तर पर मनाया योग दिवस, देखें PHOTOs

बिरहोर जनजाति की पहली ग्रेजुएट बिटिया बनी रश्मि, जानें कैसे खींचा देश का ध्यान

Monsoon Rain in Jharkhand: झारखंड में झूम के बरसा मानसून, 229.1 मिमी हुई वर्षा, सामान्य से 126% अधिक

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version