सरायकेला. स्वतंत्रता दिवस पर सरायकेला-खरसावां जिला का मुख्य समारोह बिरसा मुंडा स्टेडियम में होगा. वहीं 11 से 13 अगस्त तक परेड का पूर्वाभ्यास होगा. इसकी तैयारी को लेकर डीसी नितिश कुमार सिंह ने शुक्रवार को जिला समाहरणालय सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक की. डीसी ने स्वतंत्रता दिवस समारोह को भव्य व सुव्यवस्थित करने के लिए अधिकारियों को दायित्व सौंपा. काम को समय पर पूरा करने को कहा. डीसी ने समारोह स्थल की साफ-सफाई, सजावट, सुरक्षा, प्रवेश-निकासी व्यवस्था, सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन, स्वतंत्रता सेनानियों व उनके परिजनों के सम्मान सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की. चिकित्सा दल व अग्निशमन दल को पूरी तैयारी के साथ उपस्थित रहने का निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें