Seraikela Kharsawan News : बाजार दर से चार गुना अधिक भुगतान का आरोप

नगर पंचायत के सामान खरीदारी में गड़बड़ी का आरोप

By ATUL PATHAK | July 22, 2025 11:37 PM
an image

सरायकेला

क्या है मामला :

नगर विकास विभाग द्वारा कार्यालय क्षमता संवर्द्धन के लिए सरायकेला नगर पंचायत को 50 लाख रुपये का आवंटन उपलब्ध कराया था. आवंटन के विरुद्ध कार्यालय के साज-सजावट के सामान की खरीदारी की गयी है. जिन सामान की खरीदारी की गयी है, उसमें अधिकतर सामान की खरीद बाजार मूल्य से काफी अधिक दर से की गयी है. साथ ही कई सामान की अभी तक आपूर्ति भी नहीं की गयी है. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि नगर पंचायत के वर्तमान प्रशासक मूल्य से चार से 10 गुना तक अधिक दर से सामान खरीदा गया है.

इन सामान का बाजार मूल्य से अधिक भुगतान किया गया :

नन ब्रांडेड गोदरेज अलमारी, जिसकी बाजार कीमत 5000 है, उसे 50,000 रुपये में खरीदा गया है. कलर प्रिंटर के बॉक्स पर 80,000 मूल्य अंकित है. इसके लिए चार लाख रुपये भुगतान किया गया है. रिवाल्विंग चेयर, जिसका बाजार मूल्य 5000 रुपये है, उसे 30,000 रुपये में खरीदा गया. ऑफिस कुर्सी जिसकी बाजार में कीमत 2000 रुपये है, उसे 5000 रुपये में खरीदा गया. सोफा सेट जिसकी कीमत 10000 रुपये है उसे 70000 रुपये में खरीदा गया, जबकि सोफा सेट कार्यालय में कहीं नही है. टॉयलेट के 5 दरवाजों का 25000 करके भुगतान किया गया. जबकि दरवाजा कहीं नहीं लगा है. मामूली सी दीवार घड़ी 25000 रुपये में खरीदी गयी, जो ऑफिस में कहीं नहीं है. इसी प्रकार फ्रीज, वाटर प्यूरीफायर, सिंटेक्स, इनर्वटर सभी का बाजार मूल्य से अधिक का भुगतान किया गया है.

संवेदक की मिलीभगत से की गयी खरीदारी :

मनोज चौधरी ने कार्यपालक पदाधिकारी पर संवेदक की मिलीभगत से सरकारी राशि की लूट करने का आरोप लगाया है. कहा कि पूर्व में भी इनके कार्यकाल में जो खरीदारी की गयी है, सभी में गड़बडी की गयी है, जो जांच का विषय है.

-शशि शेखर सुमन

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version