seraikela kharsawan news: जल, जंगल, जमीन की लूट बर्दाश्त नहीं, मोर्चा करेगा आंदोलन

खूंटपानी में वृहद झारखंड मोर्चा की बैठक में खनिज संपदा से भरपूर झारखंड, फिर भी रोजगार के लिए पलायन को विवश लोग

By DEVENDRA KUMAR | March 25, 2025 12:50 AM
an image

खरसावां.

खूंटपानी प्रखंड के लोहरदा स्थित जहीरदा झरना में वृहद झारखंड मोर्चा की बैठक अभय जामुदा की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष बिरसा सोय ने कहा कि झारखंड राज्य बनने के 24 साल बाद भी लोग बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं. झारखंडवासियों को अच्छी शिक्षा, बेहतर अस्पताल, पक्की सड़कें, सिंचाई सुविधाएं, नियमित बिजली और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार जैसी मूलभूत सुविधाओं से अभी भी कोसों दूर रखा गया है.

राज्य में विकास के नाम पर लूट और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला: बिरसा सोय

उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर केवल लूट और भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिला है. उद्योग और डैम निर्माण के नाम पर आदिवासी व मूलवासियों को लगातार विस्थापित किया जा रहा है. सरकारी स्कूलों में विषयवार शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हो पाई है, जिससे झारखंड के ढांचागत विकास पर गंभीर प्रभाव पड़ा है. बिरसा सोय ने घोषणा की कि वृहद झारखंड मोर्चा, आदिवासी और मूलवासियों को उनके हक व अधिकार दिलाने के लिए चरणबद्ध आंदोलन करेगा.

शहीदों के अधूरे सपनों को पूरा करने के लिए बना मोर्चा

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version