मिलिए झारखंड के IAS रविशंकर शुक्ला से, प्रधानमंत्री मोदी ने दिल्ली में किया सम्मानित

PM Modi Felicitate Jharkhand IAS Ravi Shankar Shukla Today April 21: सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार 21 अप्रैल को नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित एक समारोह में सम्मानित किये गये. शुक्ला के साथ सरायकेला-खरसावां के डीडीसी और गम्हरिया के प्रखंड विकास पदाधिकारी भी मौजूद थे. नीति आयोग के आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के बेहतर क्रियान्वयन के लिए उनको पुरस्कृत किया गया. इसके पहले भी कई बार रविशंकर शुक्ला को पुरस्कार मिल चुका है.

By Mithilesh Jha | April 21, 2025 12:20 PM
an image

PM Modi Felicitate Jharkhand IAS Ravi Shankar Shukla| खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश : सरायकेला-खरसावां जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को सोमवार 21 अप्रैल 2025 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सम्मानित किया. सरायकेला-खरसावां के डीसी को वर्ष 2024 में बेहतरीन प्रशासनिक सेवा के लिए यह पुरस्कार दिया गया. 21 अप्रैल को नयी दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें सम्मानित किया. कार्यक्रम में सरायकेला-खरसावां के उप विकास आयुक्त आशीष कुमार अग्रवाल (आईएएस) और गम्हरिया के बीडीओ अभय कुमार द्विवेदी भी मौजूद थे.

गम्हरिया के आकांक्षी प्रखंड में हुआ है बेहतर काम

सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया में आकांक्षी प्रखंड में कार्यक्रमों का बेहतर क्रियान्वयन किया गया है. पिछले दिनों सरायकेला-खरसावां जिले के दौरे पर आयी नीति आयोग की टीम ने भी जिला में आकांक्षी प्रखंड में कार्यक्रमों के बेहतर क्रियान्वयन के लिए शुक्ला के कार्यों की सराहना की थी.

उत्कृष्ट कार्यों के लिए पहले भी हो चुके हैं सम्मानित

रविशंकर शुक्ला को उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए पहले भी सम्मान मिल चुका है. वर्ष 2023 दुमका जिले में उपायुक्त रहते रविशंकर शुक्ला ने लैंड रिकॉर्ड मॉडर्नाइजेशन में उल्लेखनीय कार्य किया था. इस कार्य के लिए दुमका जिले को राष्ट्रपति ने ‘भूमि पुरस्कार’ दिया था. शुक्ला को वर्ष 2024 में तत्कालीन राज्यपाल एस राधाकृष्णन ने भी उत्कृष्ट कार्यों के लिए नेशनल वोटर डे पर सम्मानित किया था. वर्ष 2019 में नीति आयोग चैंपियन ऑफ चेंज का अवॉर्ड उन्हें मिल चुका है.

इसे भी पढ़ें : झारखंड के इस आईएएस अफसर को सिविल सर्विसेज डे पर सम्मानित करेंगे पीएम मोदी

हिंदी मीडियम में सरकारी स्कूल से की 10वीं तक की पढ़ाई

रविशंकर शुक्ला ने 10वीं तक की पढ़ाई हिंदी मीडियम में सरकारी स्कूल से की. 12वीं की पढ़ाई जमशेदपुर के करीम सीटी कॉलेज से करने के बाद लखनऊ से कानून की पढ़ाई की. नेशनल लॉ स्कूल बैंगलोर से एलएलएम और स्वीडन से क्वाटर गवर्नेंस की पढ़ाई की है. यूपीएससी क्लियर करने के बाद वह भारतीय प्रशासनिक सेवा में शामिल हुए.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

यूपी के देवरिया के रहने वाले हैं रविशंकर शुक्ला

वर्ष 2012 बैच के आईएएस अधिकारी रविशंकर शुक्ला मूल रूप से उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रहने वाले हैं. वह इससे पहले लातेहार और दुमका जिले में भी उपायुक्त रह चुके हैं. उनके पिता स्व रामाशंकर शुक्ल झारखंड में न्यायिक सेवा के वरीय पदाधिकारी थे.

नीति आयोग द्वारा शुरू किये गये आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम को सरायकेला-खरसावां जिला के गम्हरिया प्रखंड में उत्कृष्ट तरीके से क्रियान्वित किया गया है. इसे सफल बनाने में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं उससे जुड़े एक-एक व्यक्ति का योगदान है. सभी की भूमिका सराहनीय है. यह पुरस्कार सभी भागीदारों को समर्पित है.

रविशंकर शुक्ला, उपयुक्त, सरायकेला खरसावां

इसे भी पढ़ें

20 अप्रैल को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, यहां देखें

झारखंड से गुजर रहा है चक्रवात और ट्रफ, आंधी-तूफान के साथ वज्रपात की चेतावनी

Indian Railways News: ओडिशा, छत्तीसगढ़ जाने वाली 9 ट्रेनें रद्द, कई ट्रेनों के समय बदले

संविधान बचाओ अभियान के बहाने कांग्रेस ने निशिकांत दुबे पर साधा निशाना, जमकर बरसे प्रदीप यादव

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version