Seraikela Kharsawan News : कॉलेज का छात्रावास रहने लायक नहीं
पूर्ण होने के बाद भी महिला छात्रावास कॉलेज को हैंडओवर नहीं, चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों के आवास में रहकर पढ़ने को विवश हैं 32 छात्राएं
By ATUL PATHAK | July 9, 2025 10:17 PM
खरसावां. खरसावां के आमदा में संचालित राजकीय पॉलिटेक्निक के विद्यार्थियों ने संस्थान के प्रभारी प्राचार्य पर लगाये गये आरोपों की जांच खरसावां सीओ कप्तान सिंकु ने की. जांच रिपोर्ट डीसी को सौंप दी गयी है. स्कूल के छात्र-छात्राओं ने पिछले दिनों उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव व उपायुक्त को पत्र सौंप मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की थी. इसी शिकायत पर सीओ ने सात जुलाई को मामले की जांच की.
जांच रिपोर्ट में ये मामले सामने आये
विद्यार्थियों की शिकायतें
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है