Saraikela Kharsawan News : जापान के ओसाका वर्ल्ड एक्सपो में छऊ नृत्य प्रदर्शन करेंगे ईचागढ़ के प्रभात

झारखंड लोक कलाकार संघ के सचिव प्रभात कुमार महतो जापान के ओसाका में आयोजित वर्ल्ड एक्सपो में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना हो गये हैं.

By SANAM KUMAR SINGH | April 8, 2025 11:55 PM
an image

प्रभात महतो वर्ल्ड एक्सपो में भारत का करेंगे प्रतिनिधित्व, 10 की शाम दिल्ली से जापान के लिए होंगे रवाना ईचागढ़. ईचागढ़ प्रखंड के चोगा गांव निवासी अंतरराष्ट्रीय छऊ एवं पाइका नृत्य कलाकार तथा झारखंड लोक कलाकार संघ के सचिव प्रभात कुमार महतो जापान के ओसाका में आयोजित वर्ल्ड एक्सपो में भाग लेने के लिए दिल्ली रवाना हो गये हैं. वे बिरसा मुंडा हवाई अड्डे से एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान से दिल्ली के लिए प्रस्थान किए. नई दिल्ली में 8 से 10 अप्रैल तक सांस्कृतिक दल का रिहर्सल आयोजित किया गया है. इसके बाद 10 अप्रैल की शाम को प्रभात महतो भारत सरकार द्वारा चयनित 25 सदस्यीय सांस्कृतिक प्रतिनिधिमंडल के साथ जापान के लिए रवाना होंगे. प्रतिनिधिमंडल 11 अप्रैल को ओसाका पहुंचेगा, जहां 12 से 19 अप्रैल तक आयोजित वर्ल्ड एक्सपो में दुनिया भर से आए दर्शकों के समक्ष सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी जाएंगी. गौरतलब है कि प्रभात महतो का चयन संगीत नाटक अकादमी (भारत सरकार) द्वारा किया गया है. यह झारखंड के लिए गर्व की बात है कि राज्य का एक लोक कलाकार इस वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करेगा. प्रभात महतो इससे पूर्व भी ताइवान, भूटान और हांगकांग जैसे देशों में छऊ नृत्य प्रस्तुत कर चुके हैं. अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उनकी उपस्थिति ने न केवल राज्य, बल्कि देश को भी गौरवान्वित किया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version