सरायकेला.सरायकेला सहित आस पास के क्षेत्रों में रामनवमी रविवार को मनायी जायेगी. इस दौरान सरायकेला में तीन अखाड़ाें की ओर से रामनवमी जुलूस निकाला जायेगा, जिसमें प्राचीन मंदिर बस स्टैंड अखाड़ा द्वारा रामनवमी के दिन जुलूस निकाला जायेगा जबकि, दो अखड़ाें द्वारा दशमी के दिन यानी सोमवार को जुलूस निकाला जायेगा. इसे लेकर बाजार जहां महावीर झंडों से पट गया है, वहीं विभिन्न मंदिर कमेटी द्वारा बड़े-बड़े झंडे लगाये गये हैं. सरायकेला में 12 मीटर लंबे झंडे उपलब्ध हैं, जो दो से तीन हजार तक रुपये में बिक रहे हैं.
संबंधित खबर
और खबरें