Saraikela News : खरसावां में रामनवमी की धूम, 6 अप्रैल को निकलेगा भव्य जुलूस

परंपरा और भक्ति का संगम, खरसावां में 60 वर्षों से निकल रहा जुलूस

By MANJEET KUMAR PANDEY | March 30, 2025 12:33 AM
an image

खरसावां.खरसावां में रामनवमी का जुलूस 6 अप्रैल को भक्तिभाव के साथ निकलेगा. खरसावां के तलसाही, कुम्हारसाही, बेहरासाही व दितसाही अखाड़ा समिति की ओर से तैयारी की जी रही है. रामनवमी की पूजा 6 अप्रैल की सुबह में होगी. इसके बाद दोपहर तीन बजे जुलूस निकलेगा. हर वर्ष की तरह इस बार भी रामनवमी जुलूस पूर्व निर्धारित रूट पर निकलेगा. जुलूस में शामिल युवको पारंपरिक करतब दिखाएंगे. जुलूस में बजरंगी झंडे भी रहेंगे. रामनवमी का त्योहार आपसी सौहार्द्र की भावना के साथ मनाया जाता है. इधर, रामनवमी जुलूस को लेकर खरसावां में जगह-जगह पर बजरंगी पताके लगाये गये हैं.

खरसावां में रामनवमी जुलूस को लेकर तलसाही में अखाड़ा पूजा आयोजन

रामनवमी पर निकलने वाली जुलूस को लेकर खरसावां के तलसाही स्थित हनुमान मंदिर व कुम्हारसाही के बजरंगबली मंदिर में अखाड़ा पूजा का आयोजन किया गया. बजरंगबली मंदिर में विधिवत पूजा-अर्चना की गयी. नयन नायक ने बताया कि जुलूस निकालने को लेकर रामनवमी तक नियमित रूप से अभ्यास किया जायेगा. रामनवमी पर जुलूस में पारंपरिक करतब दिखाये जायेंगे. खरसावां में तलसाही, कुम्हारसाही, दितसाही व बेहरासाही अखाड़ा की ओर से रामनवमी जुलूस निकाला जाता है.

खरसावां में 60 के दशक से निकल रहा जुलूस

खरसावां में रामनवमी का जुलूस निकालने की परंपरा 60 के दशक में शुरू हुई. इसके बाद हर वर्ष यहां रामनवमी का जुलूस पूरे उत्साह के साथ निकलता है. खरसावां में रामनवमी का जुलूस पूरे शहर की परिक्रमा करते हुए चांदनी चौक के पास समाप्त होता है. दूसरी ओर, खरसावां के करीब 50 से अधिक स्थानों पर स्थापित हनुमान मंदिरों में रामनवमी की पूजा की जायेगी.
संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version