स्थानीय युवक की मदद से निकाला गया शव
सूचना मिलने पर चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो पुलिस बल के साथ पालना डैम सितुकोचा पहुंचे. स्थानीय युवक की मदद से डैम में डूबे विशाल तिर्की के शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी.
Ranchi Youth Drowned: रांची से घूमने आये थे 8 दोस्त
पुलिस ने बताया कि रांची के हिंदपीढ़ी से विशाल तिर्की समेत 8 दोस्त पालना डैम की खुबसूरत वादियों को देखने के लिए आये थे. दिन भर पालना डैम, हेंसाकोचा स्थित सोना झरना जलप्रपात क्षेत्र में घूमे. इसके बाद पालना डैम के सितुकोचा पर खा-पीकर सभी दोस्त मिलकर वॉलीबॉल खेल रहे थे.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
वॉलीबॉल लाने के लिए डैम में कूदा और डूब गया
वॉलीबॉल खेलने के दौरान उनकी गेंद डैम के पानी में चली गयी. वॉलीबॉल को निकालने के लिए विशाल तिर्की डैम के पानी में कूद गयी. छलांग लगाने के बाद वह डैम की गहराई में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गयी. विशाल तिर्की मोटर गराज में मिस्त्री का काम करता था.
इसे भी पढ़ें
आफताब मामले में हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष को पुलिस ने भेजा जेल, इरफान समेत 4 पर मुकदमा दर्ज
तीसरी सोमवारी से पहले उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, 2.70 लाख भक्तों ने चढ़ाया जल
झारखंड में सक्रिय है मानसून, निम्न दबाव का बना क्षेत्र, 8 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट
Weather Alert: झारखंड के इन 3 जिलों में अगले 3 घंटे में बदलेगा मौसम, होगी बारिश, वज्रपात का भी अलर्ट