चांडिल के पालना डैम में डूबा हिंदीपीढ़ी का विशाल तिर्की, रांची से 8 दोस्त गये थे घूमने

Ranchi Youth Drowned in palna Dam: झारखंड की राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी से पालना डैम घूमने के लिए 8 युवक गये थे. इनमें से एक की डैम में डूबने से मौत हो गयी. ये लोग चांडिल के पालना डैम के पास वॉलीबॉल खेल रहे थे. इसी दौरान बॉल डैम में चला गया. बॉल लाने के लिए विशाल तिर्की ने डैम में छलांग लगा दी. वह गहरे पानी में चला गया और उसकी मौत हो गयी.

By Mithilesh Jha | July 27, 2025 9:07 PM
an image

Ranchi Youth Drowned in palna Dam| चांडिल (सरायकेला-खरसावां), हिमांशु गोप : सरायकेला-खरसावां जिले के चौका थाना अंतर्गत पालना डैम के सितुकोचा में डूबने से एक सैलानी की मौत हो गयी. घटना रविवार शाम 4:30 बजे की है. मृतक सैलानी की पहचान रांची के हिंदपीढ़ी के रहने वाले विशाल तिर्की (27) के रूप में हुई है.

स्थानीय युवक की मदद से निकाला गया शव

सूचना मिलने पर चौका थाना प्रभारी बजरंग महतो पुलिस बल के साथ पालना डैम सितुकोचा पहुंचे. स्थानीय युवक की मदद से डैम में डूबे विशाल तिर्की के शव को बाहर निकाला गया. पुलिस ने शव को अपने कब्जे लेकर कागजी प्रक्रिया शुरू कर दी.

Ranchi Youth Drowned: रांची से घूमने आये थे 8 दोस्त

पुलिस ने बताया कि रांची के हिंदपीढ़ी से विशाल तिर्की समेत 8 दोस्त पालना डैम की खुबसूरत वादियों को देखने के लिए आये थे. दिन भर पालना डैम, हेंसाकोचा स्थित सोना झरना जलप्रपात क्षेत्र में घूमे. इसके बाद पालना डैम के सितुकोचा पर खा-पीकर सभी दोस्त मिलकर वॉलीबॉल खेल रहे थे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

वॉलीबॉल लाने के लिए डैम में कूदा और डूब गया

वॉलीबॉल खेलने के दौरान उनकी गेंद डैम के पानी में चली गयी. वॉलीबॉल को निकालने के लिए विशाल तिर्की डैम के पानी में कूद गयी. छलांग लगाने के बाद वह डैम की गहराई में चला गया और डूबने से उसकी मौत हो गयी. विशाल तिर्की मोटर गराज में मिस्त्री का काम करता था.

इसे भी पढ़ें

आफताब मामले में हिंदू जागरण मंच के जिलाध्यक्ष को पुलिस ने भेजा जेल, इरफान समेत 4 पर मुकदमा दर्ज

तीसरी सोमवारी से पहले उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब, 2.70 लाख भक्तों ने चढ़ाया जल

झारखंड में सक्रिय है मानसून, निम्न दबाव का बना क्षेत्र, 8 जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट

Weather Alert: झारखंड के इन 3 जिलों में अगले 3 घंटे में बदलेगा मौसम, होगी बारिश, वज्रपात का भी अलर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version