Rath Yatra: वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ प्रभु जगन्नाथ का नेत्र उत्सव, कल निकलेगी रथ यात्रा

Rath Yatra: वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आज गुरुवार को खरसावां के हरिभंजा स्थित जगन्नाथ मंदिर में प्रभु जगन्नाथ, बलभद्र, देवी सुभद्रा व सुदर्शन का नेत्र उत्सव संपन्न हुआ. इस खास मौके पर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. कल 27 जून को रथ यात्रा निकलेगी.

By Dipali Kumari | June 26, 2025 3:21 PM
an image

Rath Yatra | खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश: “मंगलम् भगवान विष्णु, मंगलम् मधुसुदनम, मंगलम् पुंडरी काख्य, मंगलम् गरुड़ ध्वज, माधव माधव बाजे, माधव माधव हरि, स्मरंती साधव नित्यम, शकल कार्य शुमाधवम् …” जैसे वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ आज गुरुवार को खरसावां के हरिभंजा स्थित जगन्नाथ मंदिर में प्रभु जगन्नाथ, बलभद्र, देवी सुभद्रा व सुदर्शन का नेत्र उत्सव संपन्न हुआ. नेत्र उत्सव के दौरान प्रभु जगन्नाथ के नव यौवन रुप के दर्शन की रस्म निभायी गयी. इस खास मौके पर मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी.

भक्तों के बीच हुआ प्रसाद का वितरण

वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ जय जगन्नाथ की जयघोष, शंखध्वनी व पारंपरिक उलध्वनी (हुलहुली) के बीच चतुर्था मूर्ति के अलौकिक नव यौवन रुप के दर्शन भी हुए. इस दौरान मंदिर परिसर में भक्तों का समागम बना रहा. साथ ही भंडारे का आयोजन कर भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर पुरोहित पं प्रदीप कुमार दाश व भरत त्रिपाठी ने पूजा अर्चना की, जबकि यजमान के रूप में जमीनदार विद्या विनोद सिंहदेव, संजय सिंहदेव, राजेश सिंहदेव, पृथ्वीराज सिंहदेव मौजूद रहे.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

15 दिनों तक अणसर गृह में हुआ प्रभु का उपचार

मालूम हो कि विगत 11 जून को स्नान पूर्णिमा के दिन 108 कलशों के पानी से स्नान करने के कारण चतुर्था मूर्ति बीमार हो गये थे. 15 दिनों तक अणसर गृह में प्रभु की गुप्त सेवा की गयी. देशी नुस्खा पर आधारित जुड़ी-बुटी से तैयार दवा पिला कर इलाज किया गया. अब प्रभु स्वस्थ्य हो गये हैं.

कल निकलेगी रथ यात्रा

प्रभु जगन्नाथ, बलभद्र व देवी सुभद्रा के साथ कल शुक्रवार को रथ पर सवार हो कर मौसी के घर जायेंगे. इसे श्री गुंडिचा यात्रा कहा जाता है. रथ यात्रा को लेकर रथ निर्माण समेत सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. रथ यात्रा के दौरान प्रभु के रथ को खींचने के लिये हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी.

इसे भी पढ़ें

सर गंगाराम अस्पताल पहुंचीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, दिशोम गुरु शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की ली जानकारी

तीन पहिया ड्राइविंग लाइसेंस के बिना सड़क पर ऑटो-टोटो चलाना होगा मुश्किल, वसूला जायेगा 5000 रुपये जुर्माना

Rath Yatra 2025: मेला में कई नये और रोमांचक झूले लूटेंगे आपका दिल, जानिए टिकट की कीमत

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version