हरिभंजा में ‘जय जगन्नाथ’ के जयघोष के साथ निकली भव्य रथयात्रा, पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा हुए शामिल

Rath Yatra 2025: हरिभंजा में शुक्रवार को 'जय जगन्नाथ' के जयघोष के साथ महाप्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गयी. इसमें पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा और विधायक दशरथ गागराई भी शामिल हुए. हजारों की संख्या में भक्तों ने प्रभु का रथ खींचा. प्रभु जगन्नाथ बड़े भाई बलभद्र, देवी सुभद्रा और सुदर्शन के साथ श्री मंदिर से गुंडिचा मंदिर पहुंचे.

By Rupali Das | June 28, 2025 8:54 AM
an image

Rath Yatra 2025 | खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश: हरिभंजा में शुक्रवार को श्रद्धा व उल्लास के साथ प्रभु जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली गयी. यहां भक्तों के समागम और जय जगन्नाथ के जयघोष के बीच रथ पर सवार होकर प्रभु जगन्नाथ बड़े भाई बलभद्र, देवी सुभद्रा और सुदर्शन के साथ श्री मंदिर से गुंडिचा मंदिर पहुंचे. आस्था, मान्यता व परंपराओं के इस त्योहार में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. प्रभु जगन्नाथ के रथ को खींचने के लिये काफी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. हर कोई रथ की रस्सी खींचकर स्वयं को धन्य समझ रहा था.

छेरा-पहरा की रस्म के बाद निकली रथ यात्रा

खरसावां के हरिभंजा के छेरा-पहरा रस्म के पश्चात रथ यात्रा निकाली गयी. मंदिर से रथ तक प्रभु जगन्नाथ को ले जाने के दौरान हरिभंजा गांव के जमींदार परिवार के राजेश सिंहदेव ने सड़क पर चंदन छिड़क कर व झाड़ू लगाकर छेरा पेहरा की रस्म को निभाया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

विग्रहों को पोहंडी कर रथ तक ले जाया गया

छेरा पोहरा की रस्म अदायगी के बाद चतुर्था मूर्ति (प्रभु जगन्नाथ, बड़े भाई बलभद्र, देवी सुभद्रा व सुदर्शन) को मंदिर के पुरोहित प्रदीप कुमार दाश व भरत त्रिपाठी की अगुवाई में पोहंडी (झूलाते हुए) करते हुए रथ तक ले जाया गया. इसके पश्चात भक्तों ने रथ को खींचते हुए श्रीमंदिर से श्रीगुंडिचा मंदिर तक पहुंचाया. गुंडिचा मंदिर पहुंचने पर चतुर्था मूर्ति का आरती उतारी गयी तथा भोग लगाया गया. इस दौरान मुख्य रुप से गांव के जमीनदार विद्या विनोद सिंहदेव, संजय सिंहदेव, राजेशष सिंहदेव, पृथ्वीराज सिंहदेव, राणा सिंहदेव आदि मौजूद रहे.

ओडिशा से आये संकीर्तन दल ने बांधा समां

हरिभंजा में रथ यात्रा के दौरान ओडिशा के बोलांगिर से आये संकीर्तन दल ने आकर्षक संकीर्तन पेश किया. इस दौरान भक्ति गीत पेश करते हुए लोगों को खूब झूमाया. करीब 70 सदस्यीय संकीर्तन टीम ने झंझाल, शंख, मृदंग बजाते हुए संकीर्तन किया. इसे देखने के लिये बड़ी संख्या में लोग पहुंचे.

इसे भी पढ़ें  Shibu Soren Health: शिबू सोरेन की कैसी है तबीयत? सलामती के लिए मांगी जा रहीं दुआएं, दिल्ली में हैं हेमंत सोरेन समेत कई मंत्री

रथ बना आकर्षण का केंद्र

हरिभंजा में इस साल प्रभु जगन्नाथ का नया रथ बनाया गया है. यह रथ आकर्षण का केंद्र बना रहा. रथ पर उकेरी गयी कलाकृति व साज-सज्जा को देखने के लिये बड़ी संख्या में लोग पहुंचे. हर किसी ने रथ की तारिफ की. ओडिशा के कलाकारों द्वारा रथ का निर्माण किया गया है.

रथ यात्रा में शामिल हुए पूर्व सीएम अर्जुन मुंडा

झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा खरसावां व हरिभंजा में आयोजित रथ यात्रा में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि प्रभु जगन्नाथ के आर्शीवाद से जन कल्याण के कार्य करने की ऊर्जा मिलती है. रथ यात्रा में हर साल शामिल होते रहे हैं. रथ पर सवार प्रभु जगन्नाथ के दर्शन को साल भर इंतजार रहता है. प्रभु की कृपा भक्तों पर बनी रहे.

इसे भी पढ़ें Jharkhand Weather: झारखंड के 13 जिलों में आज तेज बारिश और वज्रपात, 29 जून को 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

विधायक ने खींचा प्रभु जगन्नाथ का रथ

वहीं, खरसावां व हरिभंजा में आयोजित रथ यात्रा में विधायक दशरथ गागराई भी शामिल हुए. विधायक दशरथ गागराई ने अन्य श्रद्धालुओं के साथ प्रभु जगन्नाथ के रथ को खींचा. साथ ही प्रभु जगन्नाथ से क्षेत्र के सुख-समृद्धि के लिये मन्नत मांगी. उन्होंने कहा कि प्रभु जगन्नाथ की कृपा से क्षेत्र का विकास करेंगे.

इसे भी पढ़ें

Rain Alert: रांची में अगले एक से तीन घंटे में बारिश की संभावना, कई जिलों में वज्रपात का अलर्ट

 ‘भगवान जगन्नाथ गुरुजी को जल्द से जल्द स्वस्थ करें’ दिल्ली से सीएम हेमंत सोरेन ने ऐतिहासिक रथयात्रा पर जारी किया वीडियो संदेश

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version