Seraikela Kharsawan News : शीर्ष पर पहुंचना आसान, टिके रहना चुनौतीपूर्ण

ऑटो कलस्टर में नीति आयोग के तहत शनिवार को संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह व आकांक्षा हाट का आयोजन किया गया.

By AKASH | August 2, 2025 11:21 PM
an image

आदित्यपुर/सरायकेला.

ऑटो कलस्टर में नीति आयोग के तहत शनिवार को संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह व आकांक्षा हाट का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिले के डीसी नितिश कुमार सिंह विशिष्ट अतिथि जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा व उप विकास आयुक्त रीना हांसदा उपस्थित थे. कार्यक्रम के दौरान नीति आयोग भारत सरकार के मार्गदर्शन में नीति आयोग भारत सरकार के मार्गदर्शन में सरायकेला, गम्हरिया व कुकड़ू प्रखंडों में संचालित योजनाओं, नवाचारों एवं जनसहभागिता से प्राप्त उपलब्धियों का प्रदर्शन किया गया. साथ ही साथ ही आकांक्षी प्रखंडों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पंचायती राज प्रतिनिधियों, विभागीय कर्मियों, महिला स्वयं सहायता समूहों, शिक्षकों, स्वास्थ्यकर्मियों व संस्थाओं को सम्मानित किया गया.

समुदाय की भागीदारी से होगा विकास : सोनाराम

जिला परिषद अध्यक्ष सोनाराम बोदरा ने कहा कि विकास की वास्तविक विकास ग्राम स्तर पर जनप्रतिनिधियों व समुदाय की सक्रिय भागीदारी से होगा. महिला समूहों की आर्थिक सक्रियता, पंचायतों की निगरानी भूमिका व विभागीय समन्वय ने जिले को नयी ऊंचाइयों तक पहुंचाया है. उन्होंने फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं की तत्परता की सराहना करते हुए कहा कि उनके ही प्रयासों से गम्हरिया प्रखंड को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है.

सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मी सम्मानित

डीडीसी ने बताया कि सभी आकांक्षी जिला व प्रखंड को आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत वर्ष 2024 में जुलाई, अगस्त व सितंबर माह तक संपूर्णता अभियान का आयोजन किया गया था. इसमें छह इंडिकेटर स्वास्थ्य, पोषण, शिक्षा, भूमि जांच, एसएचजी पर कार्य करना था. सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मियों को संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह के तहत सम्मानित किया गया. इस अवसर पर आंगनबाड़ी सेविकाओं, सहायिकाओं, सहिया के कार्यों की जानकारी ली गयी.

स्वयं सहायता समूहों ने लगाये स्टॉल

कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र के बाद प्रखंड के विभिन्न स्वयं सहायता समूह व ग्रामीण उद्यमियों द्वारा लगाये गये. साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, जल प्रबंधन, वित्तीय समावेशन, सामाजिक सुरक्षा एवं स्वच्छता इत्यादि विषयों पर आधारित विभागीय प्रदर्शनी भी लगायी गयी. इसका डीसी ने अवलोकन किया. इस दौरान उन्होंने उनके उत्पादों की मार्केटिंग को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

डीसी ने किया स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version