खरसावां. कुचाई प्रखंड की बंदोलोहर पंचायत के बाइडीह में मॉर्निंग स्टार क्लब की ओर से दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. फुटबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मैच सानगी स्पोर्टिंग क्लब एवं गणेश ब्रदर्स के बीच खेला गया. इसमें पेनल्टी शूटआउट के जरिये सानगी स्पोर्टिंग क्लब की टीम 3-2 के स्कोर से विजेता बनी. प्रतियोगिता के समापन समारोह में खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने विजेता सानगी स्पोर्टिंग क्लब की टीम को 35 हजार एवं उपविजेता रहे गणेश ब्रदर्स की टीम को 25 हजार रुपये नकद राशि देकर पुरस्कृत किया गया. तीसरे स्थान पर रहे डीजे पार्टनर्स सरायकेला की टीम को 12 हजार रुपये देकर पुरस्कृत किया गया. इस दौरान 40 वर्ष से अधिक उम्र के खिलाडियों के लिये भी प्रतियोगिता आयोजित कर सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें