नवजात बेटे को देखकर लौट रहे कांस्टेबल को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

Accident in Seraikela: सरायकेला में एक अज्ञात वाहन ने पुलिस लाइन में तैनात कांस्टेबल को टक्कर मार दी. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे के समय मृतक ड्यूटी पर वापस लौट रहे थे. वह नवजात बेटे को देखने के लिए छुट्टी के लिए घर गये थे.

By Rupali Das | June 16, 2025 1:49 PM
an image

Accident in Seraikela | सरायकेला, प्रताप मिश्रा: झारखंड के सरायकेला से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पुलिस लाइन में तैनात एक कांस्टेबल को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार, घटना सरायकेला चाईबासा मार्ग पर हंसाउड़ी पेट्रोल पंप के पास की है, जो रविवार देर रात 1 बजे के आसपास घटी.

कांस्टेबल को टक्कर मारकर अज्ञात वाहन फरार

घटना के संबंध में बताया गया कि एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार आरक्षी (कांस्टेबल) 36 वर्षीय कमल किशोर बोंगबोंगा को टक्कर मार दी. फिर, मौके से फरार हो गया. इधर, घटना के बाद आरक्षी को सदर अस्पताल सरायकेला लाया गया. यहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

नवजात बेटे को देखने गए थे गांव

मिली जानकारी के अनुसार आरक्षी पश्चिमी सिंहभूम जिले के जागरणथपुर थाना अंतर्गत मालूका गांव के रहने वाले थे. वह सरायकेला के दुगनी पुलिस केंद्र में पदस्थापित थे. बीते 4 जून को ही उनके बेटे का जन्म हुआ था. 14 जून को वे छुट्टी लेकर अपने परिवार से मिलने और नवजात बेटे को देखने के लिए अपने गांव गए थे. इसके बाद 16 जून को फिर से ड्यूटी में उपस्थित होने के लिए वे 15 जून की रात अपनी बाइक से वापस आ रहे थे.

इसे भी पढ़ें  श्रावणी मेला में बाबा मंदिर की व्यवस्था को लेकर सरदार पंडा ने दिये सुझाव, वायरल वीडियो पर जतायी चिंता

ड्यूटी पर लौट रहे थे आरक्षी

घटना के समय मृतक अपनी बाइक संख्या JH06J 7360 पर सवार होकर सरायकेला लौट रहे थे. इसी दौरान हंसाउड़ी पेट्रोल पंप के पास चाईबासा की ओर जा रहे एक अज्ञात वाहन ने उनकी गाड़ी को जोरदार टक्कर मार दी और वहां से फरार हो गया. हादसा इतना भयावह था कि कांस्टेबल बाइक से नीचे गिर गये और उनके सिर से खून बहने लगा. घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी. मृतक के दो बच्चे हैं, जिनमें से एक 6 साल का और दूसरा महज 12 दिन का है.

इसे भी पढ़ें 

बाबूलाल मरांडी ने ट्रांसफर-पोस्टिंग मामले में उठाये गंभीर सवाल, DGP अनुराग गुप्ता के मुद्दे पर CM को घेरा

रजरप्पा मंदिर में उमड़ी 25 हजार से अधिक श्रद्धालुओं की भीड़, गर्मी के कारण बेहोश हुए कई भक्त

लोटे के चक्कर में गयी 2 लोगों की जान, बेटे को बचाने कुएं में उतरे पिता ने भी तोड़ा दम

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version