20 दिनों के भीतर नीमडीह में दूसरे हाथी की मौत, जांच में जुटा वन विभाग

Seraikela-Kharsawan News: जिला के नीमडीह थाना अंतर्गत हेवन गांव में कल मंगलवार की रात एक और जंगली हाथी की मौत हो गयी. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम गांव पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. हाथी के मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है.

By Dipali Kumari | June 25, 2025 11:07 AM
an image

Seraikela-Kharsawan News | चांडिल, हिमांशु गोप: सरायकेला-खरसावां जिला के नीमडीह थाना अंतर्गत हेवन गांव में कल मंगलवार की रात एक और जंगली हाथी की मौत हो गयी. आज बुधवार की सुबह ग्रामीणों ने खेत में हाथी को मृत अवस्था में देखा, जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय जनप्रतिनिधि, थाना और वन विभाग को दिया गया. सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम गांव पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी. हाथी के मौत का कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हो पाया है. वन विभाग की टीम पशु चिकित्सा की टीम बुलाकर मामले की जांच कर रही है.

20 दिन पूर्व ही हुई थी एक हाथी की मौत

इस संबंध में वन विभाग ने बताया कि हेवन क्षेत्र में तीन जंगली हाथी घूम ररहे थे, जिसमें से एक की मौत एक की मौत हो गयी है. फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है. मामले की जांच की जा रही है. मालूम हो इससे पूर्व 20 दिन पहले ही नीमडीह प्रखंड क्षेत्र में एक हाथी की मौत हुई थी. 5 जून को आमडाबेड़ा गांव में झुंड से बिछड़े एक दंतैल हाथी की मौत हुई थी .

इसे भी पढ़ें

खुशखबरी: अब किसी भी जुलूस के दौरान नहीं कटेगी बिजली, झंडों और डीजे वाहनों की ऊंचाई रहेगी कम, निर्देश जारी

धनबाद को मिलेगी बड़ी सौगात: लिलोरी मंदिर के पास बनेगा अंतरराज्यीय बस टर्मिनल, खुलेंगे रोजगार के नए द्वार

खुशखबरी: साइबर अपराध का शिकार हुए लोगों को वापस मिलेंगे उनके पैसे, केस दर्ज नहीं कराने वालों को भी बड़ी राहत

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version