सड़क निर्माण में अनियमितता बरतने का आरोप, विधायक दशरथ गागराई ने CM को सौंपा ज्ञापन

Seraikela News : विधायक दशरथ गागराई ने आज रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में विधायक ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कुचाई प्रखंड के नीमडीह से धुनाडीह और तोरंबा से अतरा तक बन रहे दो सड़कों में भारी अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की.

By Dipali Kumari | May 9, 2025 5:49 PM
an image

सरायकेला, शचींद्र कुमार दाश : विधायक दशरथ गागराई ने आज रांची में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में विधायक ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कुचाई प्रखंड के नीमडीह से धुनाडीह और तोरंबा से अतरा तक बन रहे दो सड़कों में भारी अनियमितता बरतने का आरोप लगाते हुए सख्त कार्रवाई की मांग की. पिछले दिनों विधायक दशरथ गागराई ने ग्रामीणों के साथ नीमडीह से धुनाडीह तथा तोरंबा से अतरा तक बन सड़क का निरीक्षण किया था. निरीक्षण के दौरान कई खामियां मिली थी.

विधायक ने लगायें कई आरोप

विधायक ने आरोप लगाया है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता को ताक पर रख कर कार्य किया गया है. ब्लैक टॉपिंग की परत इतनी पतली है कि, यह अंगुलियों से उखड़ रही है. इसके अलावा कई स्थानों पर कालीकरण भी नहीं किया गया है. पीसीसी पथ पर जगह जगह दरारें आ गयी है. कल्वर्ट और आरसीसी पुलिया का निर्माण कार्य बेहद निम्न स्तर का है. कल्वर्ट में केवल ह्यूम पाइप बिछा कर छोड़ दिया गया है, जो मामूली बारिश में क्षतिग्रस्त हो सकता है.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

सरकारी राशि की लूट, दोषियों पर कार्रवाई की मांग

विधायक दशरथ गागराई ने सीएम को सोंपे पत्र में कहा है कि नीमडीह से धुनाडीह पथ निर्माण योजना की प्राक्कलन राशि 7.99 करोड़ रुपये है, जिसमें से 6.65 करोड़ रुपये की निकासी कर ली गयी है. वहीं दूसरी योजना तोरंबा से अतरा तक पथ निर्माण योजना की प्राक्कलन राशि 3.92 करोड़ रुपये है. इसमें से 2.63 करोड़ रुपये की निकासी की जा चुकी है. इन दोनों योजनाओं के निर्माण कार्य को पूर्ण करने के लिये एक वर्ष का समय एक्सटेंशन मिलने के बाद भी अब तक पूर्ण नहीं किया गया है. यह विभाग और संवेदक की गैर जवाबदेही आचरण को दर्शाता है. विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि दोनों ही योजनाएं भ्रष्ट्रचार की भेंट चढ़ गयी है. विभागीय संरक्षण में संवेदक ने इन योजनाओं में सरकारी राशि को लूटने का कार्य किया है. उन्होंने मुखमंत्री हेमंत सोरेन से संवेदक को काली सूची में डालते हुए दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने की मांग की है.

इलाके में पहली बार बन रही है पक्की सड़क

धुनाडीह से नीमडीह तक पहली बार पक्की सड़क बन रही है. इस सड़क के बन जाने से कुचाई के अंतिम छोर पर बसे बागुटू, गिलुवा, डोडरोदा समेत आस-पास के टोला के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी. कुचाई प्रखंड यह इलाका अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र रहा है. देश के आजादी के 75 साल बाद पहली बार धुनाडीह से नीमडीह तक पहली बार पक्की सड़क बनने की पहल हुई. पहले इस क्षेत्र के लोग पहाड़ी कच्चे रास्ते से पैदल चल कर आवागमन करते थे. इस क्षेत्र में चारपहिया वाहनों से आवागमन नहीं हो पाता था. खासकर बरसात के दिनों में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था. परंतु इसमें भी भारी अनियमितता बरतने का मामला सामने आ रहा है. सड़क निर्माण कार्य का क्रियान्वयन आरइओ द्वारा किया जा रहा है. विधायक दशरथ गागराई ने स्पष्ठ किया कि सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं में किसी को लूट की छूट नहीं दी जा सकती है. योजनाओं में अनियमितता बरतने वालों पर कार्रवाई तय है.

इसे भी पढ़ें

अपने तीन मासूम बच्चों के साथ कुएं में कूदी महिला, तीनों बच्चों की मौत

Ranchi News: बूटी मोड़ की इस दुकान में बन रही लड़ाकू सेना की वर्दी, जांच शुरू

गर्मी की छुट्टियां बिताने के लिये खास है झारखंड की ये 3 डेस्टिनेशन्स, घूमना न भूलें

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version