Video: झारखंड के नीमडीह में 2 समुदायों में तनाव, दुकानें फूंकीं, पुलिस पर हमला, स्थिति नियंत्रण में
Seraikela Violence: झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र के झिमड़ी गांव में हथियार के बल पर एक लड़की को अगवा करने से दो समुदायों में तनाव उत्पन्न हो गया. इससे आक्रोशित लोगों ने बाजार की दुकानों को फूंक दिया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो भड़के लोगों ने पुलिस पर भी हमला कर दिया. पुलिसकर्मी समेत अन्य कई घायल हो गए. पुलिस की तैनाती से स्थिति नियंत्रण में है.
By Guru Swarup Mishra | April 27, 2025 3:33 PM
Seraikela Violence: चांडिल (सरायकेला खरसावां), हिमांशु गोप-झारखंड के सरायकेला-खरसावां जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र के झिमड़ी गांव में हथियार के बल पर एक लड़की को उठा लेने पर दो समुदायों में तनाव हो गया है. इससे आक्रोशित लोगों ने दुकानों में आगजनी की घटना को अंजाम दिया. इसके बाद झिमड़ी गांव पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है. रात से ही पूरे गांव में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. रविवार को भी गांव में सन्नाटा पसरा है.
सभी आने-जानेवालों से की जा रही पूछताछ
झिमड़ी गांव की दोनों तरफ पुलिस प्रशासन द्वारा चेकनाका लगाया गया है. जहां सभी आने-जानेवाले लोगों से पूछताछ की जा रही है और इसकी एंट्री की जा रही है. रोजाना लगनेवाला बाजार रविवार को नहीं लगा. इस कारण लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. नीमडीह थाने में दोनों पक्षों की ओर से मामला दर्ज कराया जा रहा है.
शादीशुदा मोहम्मद तस्लीम गांव की इंटर की छात्रा को हथियार के बल पर उठा ले गया. स्थानीय लोगों ने इसका विरोध किया. इस दौरान मामला और बिगड़ गया. आक्रोशित भीड़ ने झिमड़ी मार्केट की कई दुकानों में आग लगा दी. स्थिति को नियंत्रित करने पहुंची पुलिस पर भी हमला कर दिया गया. इसमें पुलिस की चार गाड़ियां और चार जवान घायल हो गए. दर्जनों युवक भी घायल हैं. घटना की सूचना मिलते ही सरायकेला एसपी और चांडिल एसडीपीओ घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया. पुलिस कैंप कर रही है. स्थिति नियंत्रण में है.