खरसावां. डीआरयूसीसी सदस्य छोटराय किस्कु ने रविवार को महालीमोरुप रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया. इस दौरान यात्रियों के साथ स्टेशन प्रबंधक से मिलकर जानकारी ली. छोटराय किस्कु ने बताया कि निरीक्षण में मिली खामियों को डीआरयूसीसी की बैठक में उठाया जायेगा. महालीमोरुप रेलवे स्टेशन में यात्री सुविधाओं की काफी कमी है. चक्रधरपुर रेलमंडल अंतर्गत महालीमोरुव रेलवे स्टेशन से होकर रोजाना सैकड़ों यात्री व मालवाहक ट्रेनों का परिचालन होता है. इससे रेलवे को अच्छा खासा राजस्व प्राप्त होता है. इसके बावजूद यहां के यात्री सुविधा का अभाव में है. स्टेशन में यात्रियों के लिए पेयजल, शौचालय, व लाइट की समस्या है. मौके पर कोन्दो कुंभकार, गोविंदा नायक, हेमसागर प्रधान, श्यामसिंह मुंडरी, शैलेंद्र हो, उत्तम जायसवाल, खिरोद महतो आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें