Seraikela Kharsawan : युवा शक्ति के लिए परिवर्तनकारी साबित होगी कौशल व उद्यमिता नीति

खरसावां के बुरुडीह स्थित मॉडल स्कूल परिसर में विश्व युवा कौशल विकास दिवस की दसवीं वर्षगांठ पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ.

By AKASH | July 16, 2025 10:39 PM
feature

खरसावां.

खरसावां के बुरुडीह स्थित मॉडल स्कूल परिसर में विश्व युवा कौशल विकास दिवस की दसवीं वर्षगांठ पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ. भूगोल के शिक्षक जीडी महंत ने कहा कि जिस प्रकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति शिक्षा के क्षेत्र के लिए क्रांतिकारी बदलाव को लेकर आयी है, उसी प्रकार आगामी राष्ट्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता नीति भी देश के कार्यबल के लिए उतनी ही परिवर्तनकारी होगी. यह हमारे युवा पीढ़ियों को कौशल प्रदान करने, उन्हें उन्नत बनाने और पुनः कौशल प्रदान करने के तरीकों को नये सिरे से व्याख्या करेगी.

शिक्षा व रोजगार के बीच की खाई को पाटने का काम करता है कौशल विकास

छठी से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया

कार्यक्रम में कक्षा 6 से 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों ने भाग लिया. कौशल विकास के प्रति अपने विचार रखे. कार्यक्रम में टूरिज्म एंड मैनेजमेंट शिक्षक प्रभात कुमार महतो, विकास चंद्र महतो, बसंती महतो, सुनीता महतो ने भी अपने विषयों से जुड़ा कौशल विकास पर विचार रखे. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रियतम सिंह, चंदन कुमार महतो, पुष्पा महतो और सुनीता देवी का योगदान रहा. वेंचर स्किल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की ओर से कार्यक्रम की अध्यक्षता आइटी वोकेशनल टीचर सतीश सेन प्रधान ने की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version