एंटी क्राइम चेकिंग में पुलिस को मिली सफलता
एसपी मनीष टोप्पो ने आदित्यपुर के ओटो कलस्टर में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि दलभंगा क्षेत्र से अफीम जैसे नशीले पदार्थों की तस्करी किये जाने की सूचना पुलिस को मिली थी. इस पर सरायकेला एसडीपीओ संतोष मिश्रा के नेतृत्व में टीम बना कर छापेमारी की गयी. कॉपलोंग मोड़ के पास सड़क के दोनों तरफ सशस्त्र बल के सहयोग से एंटी क्राइम चेकिंग लगाया गया. तभी एक बाइक पर सवार होकर दो लोगों को आते देखा गया. पुलिस को देखते हुए बाइक के पीछे बैठा व्यक्ति उतरकर जंगल का फायदा उठाते हुए भाग गया, जबकि बाइक चले रहे युवक को पुलिस ने पकड़ लिया गया.
तीन किलो 20 ग्राम अफीम जब्त
जांच के दौरान पकड़े गये युवक ने अपना नाम रोहन पातर बताया. पुलिस ने उसके पास से तीन किलो 20 ग्राम अफीम जब्त किया है. बाजार में इसकी कीमत करीब 15 लाख रुपए है. भागने वाले युवक की भी पहचान कर ली गयी है. अफीम के साथ पकड़े गए युवक को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
झारखंड: ड्रग पेडलर डॉली परवीन को अपराधियों ने मारी गोली, हालत नाजुक
छापेमारी टीम में ये थे शामिल
इस छापेमारी में कुचाई थाना प्रभारी यशवंत कुमार, सहायक अवर निरीक्षक कुमुद राणा, आरक्षी जयराम हांसदा, अरविंद कुमार मेहता, जोहन कांडेबुरु, सुकुराम सोरेन एवं चालक शंभूनाथ चौरसिया शामिल थे.