Seraikela Kharsawan News : जून की झमाझम बारिश बनी किसानों के लिए वरदान, पुराने रिकॉर्ड धराशायी

सरायकेला में चार गुना ज्यादा बारिश, धान की खेती में आयी रफ्तार

By ATUL PATHAK | July 3, 2025 9:53 PM
an image

खरसावां. इस वर्ष सरायकेला-खरसावां जिले में मानसून की अच्छी बारिश हुई है, जिससे किसानों में उत्साह का माहौल है. इस बार बारिश ने पिछले कई वर्षों के रिकाॅर्ड को पीछे छोड़ दिया है. वर्ष 2008 के बाद पहली बार जून महीने में इतनी अधिक वर्षा दर्ज की गयी है. सामान्यतः जिले में जून माह का औसत वर्षापात 122.8 मिमी होता है, लेकिन इस बार जून में औसतन 468 मिमी बारिश हुई है. पूरे जिले में जून महीने में कुल 4219 मिमी वर्षा दर्ज की गयी, जिसमें सबसे अधिक 609.5 मिमी बारिश सरायकेला में हुई है. अगर दिनवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 19 जून को जिले में सर्वाधिक 1562 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गयी. इसके अलावा 17 से 20 जून और 28 जून को भी भारी बारिश हुई.

कृषि कार्यों में जुटे किसान

भारी बारिश से कई जगह बिचड़े हुए खराब

लगातार हुई भारी बारिश के कारण कई खेतों में तैयार किये गये धान के बिचड़े सड़ गये हैं. इससे किसानों को दोबारा बीज बोने का संकट उत्पन्न हो गया है. बीजों की मांग बढ़ने से किसान ऊंचे दामों पर बीज खरीदने को विवश हैं.

राजनगर में एक साल से वर्षामापी यंत्र खराब

जून माह में पिछले वर्षों की बारिश के आंकड़े

2024 468 (अब तक)2023 71.8

2020 188.52019 114.8

2016 80.22015 116.9

2012 131.42011 347.3

2008 568.0

जून माह में किस प्रखंड में कितनी बारिश (मिमी )

प्रखंड

इस वर्ष हुई बारिश

जून माह की सामान्य बारिश

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version