खरसावां. इस वर्ष सरायकेला-खरसावां जिले में मानसून की अच्छी बारिश हुई है, जिससे किसानों में उत्साह का माहौल है. इस बार बारिश ने पिछले कई वर्षों के रिकाॅर्ड को पीछे छोड़ दिया है. वर्ष 2008 के बाद पहली बार जून महीने में इतनी अधिक वर्षा दर्ज की गयी है. सामान्यतः जिले में जून माह का औसत वर्षापात 122.8 मिमी होता है, लेकिन इस बार जून में औसतन 468 मिमी बारिश हुई है. पूरे जिले में जून महीने में कुल 4219 मिमी वर्षा दर्ज की गयी, जिसमें सबसे अधिक 609.5 मिमी बारिश सरायकेला में हुई है. अगर दिनवार आंकड़ों पर नजर डालें तो 19 जून को जिले में सर्वाधिक 1562 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गयी. इसके अलावा 17 से 20 जून और 28 जून को भी भारी बारिश हुई.
संबंधित खबर
और खबरें