Seraikela Kharsawan : पुलिस-पब्लिक संबंध को मजबूत बनाएं

जिला समाहरणलाय के पुलिस कार्यालय में एसपी मुकेश कुमार लुणायत की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग हुई.

By AKASH | July 16, 2025 10:42 PM
feature

सरायकेला.

जिला समाहरणलाय के पुलिस कार्यालय में एसपी मुकेश कुमार लुणायत की अध्यक्षता में क्राइम मीटिंग हुई. क्राइम मीटिंग में एसपी ने थानावार मामलों की समीक्षा करते हुए लंबित मामलों का निष्पादन करने, अपराध व अपराधियों पर शिकांजा कसने, पुलिस-पब्लिक संबंध को मजबूत बनाने का निर्देश दिया. एसपी ने कहा कि एक माह यानी जून में तीन या उससे अधिक मामलों का निष्पदन करने वाले पुलिस पदाधिकारी को पुरस्कृत किया जायेगा.

पोक्सो एक्ट के कांडों को 60 दिन के अन्दर निष्पादित करें

एसपी ने जनवरी से जून तक जिले के विभिन्न थानों में दर्ज सम्पत्ति मूलक कांडों की थानावार समीक्षा की. पेंडिंग मामलों का शीघ्र उद्भेदन करने का निर्देश दिया. अभियान प्रहरी पहल पर एसपी ने उसे और प्रभावी बनाने के लिए एसडीपीओ के नेतृत्व में अभियान चला कर असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सड़क दुर्घटना की रोकथाम के लिए वाहन चेकिंग करना, एमवीआइ एक्ट की विभिन्न धाराओं में कार्रवाई का निर्देश दिया. मादक और नशीले पदार्थों, ब्राउन शुगर की बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान को तेज करते हुए एनडीपीएस एक्ट से संबंधित कांडों के आदतन अपराधियों को चिह्नित करते हुए उनके विरुद्ध कार्रवाई का प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया. अवैध शराब के विरूद्ध छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया. सभी थाना प्रभारियों को दुष्कर्म, पोक्सो एक्ट के कांडों को 60 दिन के अन्दर निष्पादित करने का निर्देश दिया. थाना के चिह्नित अपराध कर्मियों के विरुद्ध सीसाए निगरानी, बेल कैंसिलेशन का प्रस्ताव देने को कहा गया. पासपोर्ट का सत्यापन पांच दिनों के अंदर पूरा करने को कहा. बेल में छूटे अपराधियों पर निगरानी रखने सहित अन्य निर्देश दिया गया. मौके पर एसडीपीओ समीर सावैयां, मुख्यालय डीएसपी प्रदीप उरांव सहित इंस्पेक्टर और थाना प्रभारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version