सब जूनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप के लिए सरायकेला में तीरंदाजी चयन शिविर का आयोजन, इन लोगों का हुआ सेलेक्शन

सरायकेला खरसावां में एनटीपीसी सब जूनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप के लिए चयन शिविर का आयोजन किया गया. ट्रायल में प्राप्त अंकों के आधार पर जिला टीम की घोषणा कर दी गयी है.

By Sameer Oraon | December 11, 2024 6:34 PM
an image

खरसावां, शचिंद्र कुमार दाश : सरसावां में 41 वीं एनटीपीसी सब जूनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप के मद्देनजर सरायकेला-खरसावां जिला टीम का चयन किया गया. चयन प्रक्रिया दामादिरी मैदान में आयोजित की गयी. इसमें जिला के विभिन्न क्षेत्रों से आए तीरंदाज शामिल हुए. इस दौरान तीरंदाजों ने अलग-अलग दूरी के स्पर्द्धा के लिए निशाना साधा. इसके पश्चात ट्रायल में प्राप्त अंकों के आधार पर जिला टीम की घोषणा की गयी.

राज्य स्तरीय चयन शिविर में भाग लेंगे चयनित खिलाड़ी

सरायकेला जिला तीरंदाजी संघ के सचिव सुमंत मोहंती ने बताया कि चयनित जिला टीम राज्य स्तरीय चयन शिविर में भाग लेगी. राज्य स्तरीय चयन शिविर का आयोजन 14 दिसंबर को जमशेदपुर के जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में किया जायेगा. राज्य स्तरीय चयन शिविर में चयनित तीरंदाज 41 वीं एनटीपीसी सब जूनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशीप में झारखंड टीम की ओर से भाग लेंगे.

Also Read: अवैध बालू उठाव के खिलाफ प्रशासन सख्त, रांची के 5 थाना क्षेत्रों आधी रात को की छापेमारी

तीन से दस जनवरी तक राजस्थान में होगा आर्चरी चैंपियनशिप का आयोजन

41 वीं एनटीपीसी सब जूनियर नेशनल आर्चरी चैंपियनशिप का आयोजन तीन से दस जनवरी तक राजस्थान के जयपुर में किया जायेगा. इसे लेकर जिला के तीरंदाज लगातार तैयारी कर रहे हैं. जिला तीरंदाजी संघ की ओर से तीरंदाजों को शुभकामनाएं दी गयी है.

सरायकेला-खरसावां जिला की चयनित तीरंदाजी टीम

इंडियन राउंड : माधव बिरुवा, लोखन बोदरा, कुश कुमार महतो, लखीराम मुंडा (बालक) तथा सुमन गोप, सुनीता टूटी, दीपाली राज स्वांसी, निशा महतो (बालिका)
रिकर्व राउंड : समीर बेहरा व नंदलाल पानह (बालक) तथा सृष्टी केरकेट्टा (बालिका)
कंपाउंड राउंड : बालकृष्ण़ सोरेन (बालक) व मनीषा सामड़ (बालिका)
टीम कोच : बीएस राव, प्रेम चंद मार्डी, रजनी पात्र, लौखन, टीम मैनेजर : उत्तम मिश्रा

Also Read: Indian Railways: Attention Please, रांची से चलने वाली ये ट्रेनें 15 से 26 दिसंबर के बीच रहेगी रद्द, यहां देखें लिस्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version