Seraikela Kharsawan News : चांडिल: भारत बंद के समर्थन में उतरे एसयूसीआइ कार्यकर्ता

एसयूसीआइ के कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने बुधवार को मजदूरों द्वारा भारत बंद के समर्थन में चांडिल बाजार में रैली निकाली और सभा आयोजित

By ATUL PATHAK | July 9, 2025 10:19 PM
an image

चांडिल. एसयूसीआइ के कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने बुधवार को मजदूरों द्वारा भारत बंद के समर्थन में चांडिल बाजार में रैली निकाली और सभा आयोजित की. अनंत कुमार महतो ने कहा कि वर्षों के संघर्ष के बाद प्राप्त सभी अधिकारों को छीनने का काम सरकार कर रही है. मालिकों को मजदूरों की मेहनत को लूटने की खुली छूट दे रही है. पार्टी जिला कमेटी के सदस्य आशुदेव महतो ने कहा कि हम हायर एंड फायर नीति को रद्द करने, काम के घंटों में बढ़ोतरी को रोकने, न्यूनतम वेतन 26000 करने, स्कीम वर्करों को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देने, सभी कच्चे कर्मचारियों को स्थायी करने, कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बहाल करने, शिक्षा का निजीकरण व बंद किए गए स्कूलों को नहीं खोलने के खिलाफ आदि मांगों को लेकर इस हड़ताल में शामिल हुए हैं. मजदूर नेता बुद्धेश्वर माझी ने मजदूरों व देश के तमाम मेहनतकश लोगों छात्रों, नौजवानों, किसानों, महिलाओं व कर्मचारियों से इस हड़ताल को सफल बनाने की अपील की. इस अवसर पर अनंत महतो, आशुदेव महतो, हराधन महतो, धीरेन गौड, भुजंग मछुआ, युधिष्ठिर प्रामाणिक उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां सरायकेला खरसावाँ न्यूज़ (Seraikela Kharsawan News) , सरायकेला खरसावाँ हिंदी समाचार (Seraikela Kharsawan News in Hindi), ताज़ा सरायकेला खरसावाँ समाचार (Latest Seraikela Kharsawan Samachar), सरायकेला खरसावाँ पॉलिटिक्स न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Politics News), सरायकेला खरसावाँ एजुकेशन न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Education News), सरायकेला खरसावाँ मौसम न्यूज़ (Seraikela Kharsawan Weather News) और सरायकेला खरसावाँ क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version