राजनगर. हाता-चाईबासा मुख्य मार्ग (एनएच-220) के कुमढ़ाशोल (कराजना ढाबा) के पास अज्ञात वाहन के धक्के से टेंपो पलट गया. जिससे उसमें सवार पिता की मौत व पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना शाम करीब सात बजे की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, मुरुमडीह निवासी मुन्ना पटनायक (42) बेटे शुभम पटनायक (18) के साथ टेंपो (जेएच-22ई-5545) से रिजर्व में जाने के बाद लौट रहे थे. लौटने के क्रम में कुमढ़ाशोल के पस पीछे से अज्ञात वाहन ने जोरदार धक्का मार दिया. हादसे के बाद बाप-बेटे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों को इलाज के लिए एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजनगर लाया गया. जहां डॉक्टर ने मुन्ना पटनायक को मृत घोषित कर दिया. वहीं घायल शुभम पटनायक का इलाज चल रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें